
हाथरस 15 अगस्त । सेंट फ्रांसिस इंटर कॉलेज में 15 अगस्त के अवसर पर ध्वजारोहण कर स्वतंत्रता दिवस समारोह का शुभारंभ हुआ। इस मौके पर विभिन्न सांस्कृतिक व प्रतियोगी कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत जूनियर विंग के छात्र-छात्राओं ने नृत्य प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया, जिसका उद्देश्य भारतीय लोक नृत्य की समृद्ध विरासत को बढ़ावा देना था। इसके बाद देशभक्ति गायन प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने मधुर स्वर और गहरी देशभक्ति भावना से सभी का मन मोह लिया। समूह गायन के बाद देशभक्ति नृत्य प्रतियोगिता में बच्चों ने शानदार प्रस्तुति दी, जिसकी निर्णायक मंडल ने सराहना की। कार्यक्रम के दौरान, आगामी 16 अगस्त को मनाए जाने वाले श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व पर छात्रा सुहानी ने संदेश देते हुए कहा कि यह पर्व भगवान कृष्ण की शिक्षाओं और आदर्शों को जीवन में अपनाने की प्रेरणा देता है। समारोह में डॉ. मुरारीलाल ने चारों सदनों के उप-कप्तानों को ‘पद बैज’ प्रदान किए और संबोधन में कहा कि देशभक्ति की भावना हमें जिम्मेदार नागरिक बनाती है और देश के विकास में योगदान के लिए प्रेरित करती है। उन्होंने अपने बांसुरी वादन से सभी का मन मोह लिया और कविता के माध्यम से बच्चों को नशामुक्त रहने व परिश्रम करने का संदेश दिया। अंत में, विद्यालय के प्रधानाचार्य फादर प्रकाश डिसूजा ने सभी बच्चों के शानदार प्रदर्शन की प्रशंसा करते हुए स्वतंत्रता दिवस व कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दीं। स्वतंत्रता दिवस पर संत फ्राॅसिस इण्टर काॅलेज में देशभक्ति से ओत-प्रोत रंगारंग कार्यक्रम ओयोजित हुए मुख्य अतिथि शहर के वरिष्ठ चिकित्सक डाॅ मुरारीलाल उपस्थित रहे।















