हाथरस 15 अगस्त । प्रेम रघु ग्रुप आफ इन्स्टीट्यूट में 79 वां स्वतंत्रता दिवस बड़े हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ संस्था के चैयरमैन डा पी.पी. सिंह व डायरेक्टर डा0 आर.के. सिंह ने झण्डा फहराकर किया। कार्यक्रम में संस्था के छात्र/छात्राओं ने देशभक्ति गीत, कविता, भाषण, नाटक एवं रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये। छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए संस्था के चैयरमैन डा पी.पी. सिंह ने कहा कि 15 अगस्त का दिन स्वतंत्रता दिवस के रूप में भारत के इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में लिखा है आज के दिन हमें उन अमर शहीदों को स्मरण करना है जिनके कारण हम निर्भीक होकर अपना जीवन यापन कर रहे हैं। डायरेक्टर डा0 आर0के0 सिंह ने कहा कि सही मायने में आजादी का मूल्य हम तभी चुका पायेंगे जब हम अपने देश और राष्ट्र के प्रति पूर्ण ईमानदारी और निष्ठा के साथ कार्य करेंगे। डिप्टी डायरेक्टर डा0 भरत शर्मा ने कहा कि देश को स्वतंत्रता बहुत ही बलिदानों के बाद प्राप्त हुई इसे हम लोगों को संजोय रखना है यह प्रत्येक नागरिक का देश के प्रति कत्र्तव्य है जिसे हम पूर्ण ईमानदारी से निभायें। कार्यक्रम में मुख्य रूप से डा0 मीनेश सिंह, डा0 लोकेश भारद्वाज, डा0 सतेन्द्र ंिसंह, डा0 पुनीत अग्निहोत्री, डा0 सुधारानी शर्मा, डा0 मनोरमा, डा0 चैतन्या पी, डा0 बुधाश्री, डा0 अनिल गुलाब चैधरी, डा0 रोहित, डा0 प्रियांशू, डा0 मेघा, डा0 भानू, डा0 जितेन्द्र, डा0 नितिन, डा0 रामकरन, डा0 अभिषेक, डा0 भुवेनश सिंह, विमल, जयदीप, राहुल, भानूप्रताप, हिमान्शु सैंगर, सुरेन्द्र केवट, शालिनी, श्रुति, श्वेता, प्रिया, ज्योति, कुलदीप सिंह आदि सभी अध्यापकगण, कर्मचारीगण उपस्थित थे। कार्यक्रम के अन्त में संस्था के चैयरमैन डा0 पी.पी. सिंह ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनायें दी और सभी से राष्ट्रहित मे ंपूर्ण ईमानदारी और मेहनत के साथ कार्य करने के लिए कहा।