हाथरस 14 अगस्त । भारत के ‘स्पेस प्रोग्राम के जनक’ डॉ. विक्रम साराभाई की 106वीं जयंती पर एस.एस.डी. पब्लिक स्कूल में “बिग इनोवेशन–2025” का भव्य आयोजन हुआ। विज्ञान, कला और वाणिज्य की प्रदर्शनी ने छात्रों की सृजनशीलता और वैज्ञानिक दृष्टिकोण को नई दिशा दी। इस वर्ष का मुख्य उद्देश्य विज्ञान को बढ़ावा देना, विद्यार्थियों को विज्ञान से जोड़ना और उनमें नवाचार की भावना जागृत करना था।
कला प्रदर्शनी विजेता
- कक्षा 1–2: प्रथम– केशव यादव, द्वितीय– नैतिक, तृतीय– अनमोल।
- कक्षा 3–5: प्रथम– श्रेयांश अग्रवाल, द्वितीय– दिव्यांश शर्मा, तृतीय– दृष्टि गौड़।
- कक्षा 6–8: प्रथम– इनायत खान, द्वितीय– कार्तिक बंसल, तृतीय– छवि राजपूत।
- कक्षा 9–12: प्रथम– सुरभि पोद्दार, द्वितीय– देव गुप्ता, तृतीय– आराध्या।
विज्ञान प्रदर्शनी विजेता
- कक्षा 3–5: प्रथम– स्मार्ट सिटी (दिव्यम गुप्ता, कर्तव्य जैन, कृष्णा वार्ष्णेय), द्वितीय– फार्म फैन (राधिका), तृतीय– एलसीएम प्रोजेक्ट (आश्वी, मोहिनी)।
- कक्षा 6–8: प्रथम– टेंसेग्रिटी स्ट्रक्चर (समर्थ शर्मा, ऋषभ शर्मा, दीपेश कुमार, राणा अभय प्रताप), द्वितीय– इको फ्रेंडली (अथर्व कुमार यादव), तृतीय– सोलर कार (सम्राट राघव, शोभित चौधरी, वेदांत सिसोदिया, यश सिंह)।
- कक्षा 9–12: प्रथम– जे.ए.आर.वी.आई.एस. (योगांश शर्मा), द्वितीय– रेस्पिरेटरी सिस्टम (भानु प्रताप, देव गुप्ता), तृतीय– ब्रेन प्रोजेक्ट (गार्गी सिंह, सृष्टि राणा)।
वाणिज्य प्रदर्शनी विजेता
जंक जंक्शन – आंशिक, गुर्णिका सिंघल।
विद्यालय के प्राचार्य डॉ. जी.डी. पाटिल ने कहा कि “विज्ञान केवल प्रयोगशालाओं तक सीमित नहीं, बल्कि जीवनशैली का हिस्सा होना चाहिए।” निदेशक दिनेश सेकसरिया ने वैज्ञानिक दृष्टिकोण को भारत के भविष्य की शक्ति बताया, वहीं सचिव श्री गौरांग सेकसरिया ने छात्रों की कल्पनाशक्ति व टीमवर्क की सराहना की। मुख्य अतिथि प्रो. आनंद कुमार चक्रवर्ती और नीरज शर्मा ने विद्यार्थियों की प्रतिभा व नवाचार की भूरि-भूरि प्रशंसा की। आयोजन को सफल बनाने में विज्ञान विभाग प्रमुख कल्पना पाटिल, श्रद्धा भारद्वाज, रोहन वार्ष्णेय और दीपक कुमार गुप्ता का विशेष योगदान रहा। “बिग इनोवेशन–2025” ने न केवल छात्रों के हुनर को मंच दिया, बल्कि विज्ञान के प्रति जिज्ञासा और नवाचार की अमिट छाप भी छोड़ी।