
हाथरस 13 अगस्त । श्री रामेश्वरदास अग्रवाल कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में प्राचार्या प्रो. सुषमा यादव के निर्देशन में छात्र कल्याण समिति द्वारा 13 अगस्त 2025 को दो दिवसीय दीक्षारंभ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दूसरे दिन की शुरुआत मां सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्प अर्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन से हुई। डॉ. ललितेश तिवारी ने पीपीटी के माध्यम से राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत विषयों, संकाय एवं क्रेडिट प्रणाली के बारे में छात्राओं को जानकारी दी। प्राचार्या प्रो. सुषमा यादव ने नवागत छात्राओं का मार्गदर्शन करते हुए यूजीसी गाइडलाइन के अनुसार महाविद्यालय में प्रत्येक 20 छात्राओं पर एक शिक्षक मार्गदर्शक (मेंटर) और 10 छात्राओं पर एक वरिष्ठ छात्रा मार्गदर्शक नियुक्त करने की घोषणा की। उन्होंने कॉलेज द्वारा गठित समितियों की जिम्मेदारियों पर भी विस्तार से प्रकाश डाला। छात्र कल्याण समिति की प्रभारी प्रो. रंजना गुप्ता ने महाविद्यालय की शिक्षिकाओं और शिक्षणेत्तर कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में प्रो. रंजना सिंह, डॉ. अंजू आर्य, डॉ. शशि कुमारी, डॉ. रेनू सिंह, डॉ. वर्षिका गुप्ता, श्री जगदीश कुमार और कु. नेहा यादव सहित अन्य शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं। कार्यक्रम का सफल संचालन कु. नाहिद बी ने किया।