हाथरस 13 अगस्त । जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी स्मृति गौतम ने बताया कि 12th World Para Athletics Championships का आयोजन 27 सितंबर से 5 अक्टूबर 2025 तक जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम, नई दिल्ली में किया जाएगा। यह भारत में आयोजित अब तक का सबसे बड़ा पैरा खेल आयोजन होगा। भारत सरकार, सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग, उत्तर प्रदेश के निर्देशानुसार जनपद के दिव्यांग खिलाड़ियों को इस चैंपियनशिप से जुड़े कार्यशालाओं, प्रदर्शन यात्राओं और सहभागिता कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए नामित किए जाने की प्रक्रिया शुरू की गई है।
नामांकित खिलाड़ियों का विवरण — खेले जाने वाले खेल का नाम, दिव्यांगता श्रेणी और संपर्क जानकारी सहित दिनांक 20 अगस्त 2025 तक awarenessdd4@gmail.com पर भेजा जाना अनिवार्य है, ताकि समन्वय और प्रवेश पास जारी करने में सुविधा हो सके। पर्यवेक्षण व सहायता के लिए एक राज्य अधिकारी या कोच भी समूह के साथ जा सकते हैं। अधिकारी ने सभी विद्यालयों, ब्लॉक स्तर के अधिकारियों, नगर निकायों और दिव्यांगजन से जुड़ी संस्थाओं से अनुरोध किया है कि वे अपने क्षेत्र के इच्छुक दिव्यांग खिलाड़ियों का विवरण 15 अगस्त 2025 तक ईमेल के माध्यम से भेजकर समय से कार्यवाही सुनिश्चित करें।