
अलीगढ़ 13 अगस्त । मंगलायतन विश्वविद्यालय के पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान विभाग और केंद्रीय पुस्तकालय के संयुक्त तत्वावधान में राष्ट्रीय पुस्तकालयाध्यक्ष दिवस समारोह एवं ‘डा. एसआर रंगनाथन: भारतीय पुस्तकालय अग्रदूत’ विषय पर व्याख्यान का आयोजन किया गया। यह दिवस पद्मश्री प्रो. एसआर रंगनाथन की जयंती के अवसर पर प्रतिवर्ष मनाया जाता है। क्योंकि ज्ञान को पुस्तकालयों के माध्यम से जन-जन तक पहुंचाने का स्वप्न देखने वाले डा. रंगनाथन का जीवन हर पुस्तक प्रेमी के लिए प्रेरणा स्रोत है। कार्यक्रम की शुरुआत विभागाध्यक्ष प्रो. अशोक कुमार उपाध्याय द्वारा डा. रंगनाथन के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर हुई। विभागाध्यक्ष ने डा. रंगनाथन को भारत में पुस्तकालय विज्ञान का जनक बताते हुए पुस्तकालयों को ज्ञान का उत्कृष्ट भंडार बनाने में उनके योगदान पर प्रकाश डाला। प्रो. सोनल सिंह ने अपने व्याख्यान में डा. रंगनाथन के जीवन, कार्य और पुस्तकालय व्यवसाय को पेशेवर पहचान दिलाने में उनकी भूमिका की विस्तार से चर्चा की। कार्यक्रम के अंत में प्राध्यापिका डा. दीपमाला ने धन्यवाद ज्ञापित किया। समारोह में पुस्तकालय कर्मियों, संकाय सदस्यों, कर्मचारियों ने भाग लिया।