हाथरस 12 अगस्त । “हर घर तिरंगा” अभियान के तहत जिला पर्यटन एवं संस्कृति परिषद के तत्वावधान में सेंट फ्रांसिस इंटर कॉलेज में तिरंगा महोत्सव एवं तिरंगा मेला का आयोजन जिलाधिकारी राहुल पाण्डेय की अध्यक्षता में हुआ।
कार्यक्रम की शुरुआत जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा और जनप्रतिनिधियों द्वारा सेल्फी प्वाइंट पर सेल्फी लेने और विभिन्न विभागों व स्वयं सहायता समूहों के स्टॉल/प्रदर्शनी का उद्घाटन के साथ हुई। इन स्टॉलों पर ओडीओपी उत्पाद, लघु उद्योग, श्रृंगार सामग्री, रंगोली व अन्य स्थानीय उत्पाद प्रदर्शित किए गए। स्वयं सहायता समूहों ने ड्रोन के माध्यम से फसलों पर उर्वरक और दवा छिड़काव का प्रदर्शन भी किया।ऑडिटोरियम में आयोजित मुख्य कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन से हुआ। कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, उच्च प्राथमिक विद्यालय रतनगढ़ी और रामचंद्र गर्ल्स इंटर कॉलेज की छात्राओं ने देशभक्ति गीत व नृत्य प्रस्तुत किए, जबकि सांस्कृतिक विभाग की कलाकारों ने बृज लोक विधा पर आधारित लोकनृत्य से सभी का मन मोह लिया।अपने संबोधन में जिलाधिकारी राहुल पाण्डेय ने कहा, “व्यक्ति का निर्माण परिवार के निर्माण की नींव है और परिवार से ही राष्ट्र का निर्माण होता है। राष्ट्र की समृद्धि से परिवार और व्यक्ति दोनों समृद्ध होते हैं।” उन्होंने स्कूली छात्राओं और कलाकारों को उनकी प्रस्तुतियों के लिए बधाई दी और 15 अगस्त व जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दीं।पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा ने तिरंगे को अस्मिता का प्रतीक बताते हुए स्वतंत्रता सेनानियों को नमन किया और स्वच्छता अभियान में भाग लेने का आह्वान किया। जनप्रतिनिधियों ने तिरंगे के तीन रंगों और अशोक चक्र के महत्व पर प्रकाश डालते हुए घर-घर तिरंगा फहराने की अपील की।मुख्य विकास अधिकारी पी.एन. दीक्षित ने सभी जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों और सहयोगी संस्थाओं का धन्यवाद ज्ञापित किया। अंत में जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों को स्मृति चिन्ह भेंट किए गए और कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी, जिला स्तरीय अधिकारी, जनप्रतिनिधि, मीडिया प्रतिनिधि, स्कूली छात्र-छात्राएं और बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे।