आपकी मधुर स्मृति, स्नेह, आदर्श, मार्गदर्शन, आशीर्वाद, सिध्दांत, यश एवं आपका कीर्तिमान सदैव स्मरण रहेगा।
आप व आपका प्यार हर पल हर क्षण हम सभी के साथ है। हम हमेशा आपकी यादों के सहारे जीते हैं।
आज आपकी 12वीं पुण्यतिथि पर हम सभी परिवारीजन आपको श्रध्दासुमन अर्पित करते हैं।
श्रध्दावनत – श्रीमती सुषमा अग्रवाल (पत्नी), दीपेश-श्वेता अग्रवाल (पुत्र-पुत्रवधु), कविता -श्री आलोक अग्रवाल (पुत्री-दामाद), भूमि, भव्या (पौत्री), मुकुंद (पौत्र), राघव, माधव (धेवते) एवं समस्त सिकतरावाला परिवार हाथरस।
प्रतिष्ठान • करनप्रकाश लेबोरेटरीज श्याम कुंज आगरा रोड हाथरस, श्री मुकेश जी मॉल (वी-मार्ट) सिकतरावाला ग्रुप नया गंज हाथरस, श्री लाला ईश्वरी प्रसाद करन सिंह अग्रवाल सिकतरावाले हाथरस।