आग लगने से हजारों का सामान जलकर खाक, दमकल ने मौके पर पहुंचकर पाया आग पर काबू, अज्ञात के खिलाफ शिकायत

सादाबाद 11 अगस्त । कस्बे के मुरसान रोड पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पास एक किराने के खोखे में सोमवार तड़के अज्ञात कारणों से आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि खोखा पूरी तरह जलकर राख हो गया।ग्राम पंचायत शेरपुर के नगला मियां निवासी महेंद्र सिंह के इस खोखे पर चाऊमीन, थम्स अप, तंबाकू, गुटखे, पान मसाला जैसा सामान बिकता था। उन्होंने खोखे में एक फ्रिज भी लगा रखा था। आग लगने से उनका लाखों रुपए का सामान जलकर नष्ट हो गया। सूचना मिलने पर दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक आग अपना काम पूरा कर चुकी थी। पीड़ित महेंद्र सिंह का आरोप है कि आग किसी ने जानबूझकर लगाई है। इस मामले में महेंद्र सिंह ने कोतवाली में अज्ञात लोगों के विरुद्ध शिकायत दर्ज कराई है। सीओ अमित पाठक ने बताया कि शिकायत मिलने पर मामले की जांच की जा रही है।