हाथरस 09 अगस्त । हाथरस ज़िले में अलीगढ़ रोड स्थित गाँव दयानतपुर के निकट शुक्रवार रात एक अज्ञात वाहन ने सड़क पार कर रहे बुजुर्ग को टक्कर मार दी। हादसे में गाँव निवासी बनवारी लाल शर्मा की मौके पर ही मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बनवारी लाल सड़क पार कर रहे थे, तभी तेज रफ्तार वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी और चालक मौके से फरार हो गया। घटना के बाद स्थानीय लोग मौके पर इकट्ठा हो गए और गंभीर रूप से घायल बनवारी लाल को अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना पाकर पुलिस और स्वजन भी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने अज्ञात वाहन और चालक की तलाश शुरू कर दी है। करीब 65 वर्षीय बनवारी लाल गाँव में रहकर खेती-बाड़ी करते थे। उनके निधन से परिवार और गाँव में शोक की लहर है।