हाथरस 09 अगस्त । पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा के आदेशानुसार जुआ/सट्टे पर रोक लगाने के अभियान के तहत थाना हाथरस जंक्शन पुलिस ने पांच जुआरियों को गिरफ्तार किया। कार्रवाई अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी सिकंद्राराऊ के पर्यवेक्षण में की गई। मुखबिर की सूचना पर की गई इस छापेमारी में पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से ₹4800 नगद, 05 मोबाइल फोन और 52 पत्तों की ताश की गड्डी बरामद की।
पुलिस ने मोहल्ला सुभाषनगर मेंण्डू निवासी पंकज पुत्र क्षेत्रपाल, मोहल्ला धोबियान मेंण्डू निवासी शकील पुत्र रसीद, मोहल्ला अहेरियान मेंण्डू निवासी नेम सिंह पुत्र भरत सिंह, मोहल्ला अहेरियान मेंण्डू निवासी छोटे लाल पुत्र हरस्वरूप, गडरियाना मेंण्डू निवासी शंकर लाल पुत्र थान सिंह को गिरफ्तार किया है । मामला मु0अ0सं0 257/2025, धारा 13 जुआ अधिनियम के तहत पंजीकृत किया गया है। गिरफ्तारी प्रभारी निरीक्षक सतेंद्र राघव व उनकी टीम ने की।