हाथरस 08 अगस्त । सोशल मीडिया पर “बाबा साहब की तस्वीर हटाने पर बवाल” शीर्षक से वायरल वीडियो और खबर के संज्ञान में आने के बाद खण्ड शिक्षा अधिकारी सिकंदराराऊ द्वारा मामले की जांच की गई। जांच में पाया गया कि संविलियन विद्यालय रतिभानपुर के इंचार्ज प्रधानाध्यापक उदयवीर सिंह ने एक छात्र के भाई सचिन कुमार से दूरभाष पर अश्लील एवं अमर्यादित भाषा के साथ जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किया। वीडियो में बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर का छायाचित्र विद्यालय के स्टोर रूम से निकालते हुए भी दिखाया गया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने मामले को गंभीर मानते हुए उदयवीर सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। उनके विरुद्ध उप्र सरकारी सेवक (अनुशासन एवं अपील) नियमावली-1999 के तहत अनुशासनात्मक कार्यवाही शुरू की गई है।
आरोपों में डॉ. भीमराव अंबेडकर को गाली एवं अमर्यादित भाषा का प्रयोग, ग्रामवासी के प्रति जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल, बाबा साहब की तस्वीर को स्टोर में रखना, पद के दायित्वों में लापरवाही, विभाग की छवि धूमिल करना, विद्यालय के शैक्षिक वातावरण को दूषित करना शामिल हैं। बेसिक शिक्षा अधिकारी स्वाति भारती ने बताया कि निलंबन अवधि में उदयवीर सिंह को जीवन निर्वाह भत्ता निर्धारित नियमों के तहत मिलेगा और उन्हें कार्यालय खंड शिक्षा अधिकारी मुरसान से संबद्ध किया गया है। आरोप पत्र पृथक से जारी होगा।