हाथरस 08 अगस्त । जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी स्मृति गौतम ने जनपद के सभी दिव्यांगजनों को सूचित किया है कि शासन द्वारा राज्य निधि के अंतर्गत दिव्यांगजनों के हित में आठ प्रकार की वित्तीय सहायता प्रदान करने का प्रावधान किया गया है।
इनमें शामिल हैं –
- दिव्यांगजन द्वारा निर्मित चित्र, हस्तकला आदि उत्पादों की प्रदर्शनी और कार्यशालाओं हेतु धनराशि।
- खेल, ललित कला, संगीत, नृत्य, फिल्म, थिएटर, साहित्य आदि क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले दिव्यांगजनों को व खेल आयोजन हेतु सहायता।
- दैनिक जीवन की गतिविधियों को बेहतर बनाने के लिए उच्च सहायता वाले उपकरण (High Support Need Devices) क्रय हेतु धनराशि।
- गंभीर बीमारियों (कैंसर, थैलीसीमिया, प्लास्टिक एनीमिया, मल्टीपल स्क्लेरोसिस आदि) से ग्रसित, और आयुष्मान/मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना से आच्छादित न होने वाले दिव्यांगजनों को चिकित्सा सहायता।
- दिव्यांगजनों की शिक्षा व पुनर्वास से संबंधित हितधारकों के प्रशिक्षण कार्यक्रमों हेतु सहायता।
- विशेष विद्यालयों में गणित, विज्ञान, प्रौद्योगिकी या मनोविज्ञान प्रयोगशालाओं की स्थापना हेतु धनराशि।
- विशेष विद्यालयों में खेल सुविधाओं का विकास एवं उपकरण क्रय हेतु सहायता।
- दिव्यांगजनों के पुनर्वास से जुड़े सामाजिक, चिकित्सीय, शैक्षिक एवं विधिक विषयों पर राष्ट्रीय/अंतरराष्ट्रीय कार्यशालाओं के आयोजन हेतु सहायता।
इच्छुक आवेदनकर्ता अपने आवेदन पत्र और विस्तृत जानकारी के लिए जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी, विकास भवन, कक्ष संख्या-104 में संपर्क कर सकते हैं।