सादाबाद 07 अगस्त । सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आज नियमित टीकाकरण कार्यक्रम की माइक्रोप्लान समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें जनपद स्तरीय अधिकारियों ने प्रतिभाग कर योजनाओं की गहराई से समीक्षा की। बैठक में आरसीएच नोडल अधिकारी डॉ. राजीव गुप्ता, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. एम.आई. आलम, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आर.एन. सिंह, एसएमओ डब्ल्यूएचओ यूनिट से डॉ. प्रीति रावत, वीसीसीएम दिनेश सिंह सहित अन्य अधिकारी शामिल रहे।
दो दिन में पुनः सर्वे के निर्देश
बैठक में ब्लॉक सादाबाद के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. दानवीर सिंह, डॉ. प्रभाष उपाध्याय, डॉ. जुनैद खान, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी बृजेश कुमार, बीपीएम पवन कुमार, डीईओ विष्णु कुमार, और सभी एएनएम मौजूद रहीं। समीक्षा के दौरान पाया गया कि कुछ गांवों में पूर्व में किए गए सर्वे में जनसंख्या के अनुपात में बच्चों और गर्भवती महिलाओं की संख्या कम दर्शाई गई है। ऐसे गांवों में दो दिवस के भीतर पुनः सर्वे कराने के निर्देश दिए गए।
माइक्रोप्लान की कमियों का तत्काल निस्तारण
बैठक में सभी एएनएम से उपकेंद्रवार माइक्रोप्लान व मैप तैयार करवाए गए। माइक्रोप्लान में आ रही त्रुटियों का निस्तारण जिला प्रतिरक्षण अधिकारी, डब्ल्यूएचओ टीम और अन्य विशेषज्ञों द्वारा मौके पर ही किया गया। साथ ही, माइक्रोप्लान में आंगनबाड़ी, ग्राम प्रधान और क्षेत्रीय प्रभावशाली व्यक्तियों के नाम भी शामिल करने के निर्देश दिए गए ताकि टीकाकरण कार्य में आने वाली समस्याओं को आसानी से हल किया जा सके।
यूविन पोर्टल पर शत-प्रतिशत प्रविष्टि के निर्देश
वीसीसीएम दिनेश सिंह ने सभी एएनएम को टीकाकरण सत्रों के दौरान लाभार्थियों की यूविन पोर्टल पर समय पर शत-प्रतिशत प्रविष्टि सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
डॉ. एम.आई. आलम ने साप्ताहिक कवरेज रिपोर्ट के आधार पर समीक्षा की और कम कवरेज वाली एएनएम से स्पष्टीकरण मांगे जाने हेतु प्रभारी चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया।
कोल्ड चैन वैक्सीन स्टॉक मिला संतोषजनक
बैठक के अंत में जिला प्रतिरक्षण अधिकारी द्वारा कोल्ड चैन में रखी गई वैक्सीन्स का भौतिक सत्यापन किया गया। स्टॉक रजिस्टर का अवलोकन करने पर सभी वैक्सीन मानकों के अनुरूप और सुरक्षित स्थिति में पाई गईं।