हाथरस 07 अगस्त । पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा द्वारा आज पुलिस कार्यालय के सभागार कक्ष में प्रशिक्षणाधीन रिक्रूट आरक्षियों के प्रशिक्षण से संबंधित व्यवस्थाओं की समीक्षा हेतु एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी लाइन श्यामवीर सिंह, प्रतिसार निरीक्षक राजकुमार सिंह तथा आरटीसी (Recruit Training Center) से जुड़े अन्य अधिकारीगण भी उपस्थित रहे। एसपी श्री सिन्हा ने प्रशिक्षण कार्यक्रम की समग्र गुणवत्ता को बेहतर बनाने पर जोर देते हुए कहा कि इंडोर एवं आउटडोर दोनों प्रशिक्षण विधाओं को समान महत्व दिया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि इंडोर प्रशिक्षण में विधिक ज्ञान, पुलिस अधिनियम, मानवाधिकार, साइबर अपराध, नैतिकता, महिला एवं बाल सुरक्षा, तथा भीड़ नियंत्रण जैसे महत्वपूर्ण विषयों को व्यवस्थित रूप से पढ़ाया जाए। वहीं आउटडोर प्रशिक्षण के अंतर्गत परेड, ड्रिल, शारीरिक फिटनेस, हथियार प्रशिक्षण, फायरिंग अभ्यास और दंगा नियंत्रण तकनीक को नियमित व अनुशासित ढंग से संचालित करने के निर्देश दिए गए।
एसपी ने रिक्रूट्स के शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य की देखभाल पर भी विशेष बल दिया। उन्होंने कहा कि योगाभ्यास, मोटिवेशनल सत्र और समय-समय पर स्वास्थ्य परीक्षण प्रशिक्षण का अभिन्न हिस्सा हों। साथ ही, रिक्रूट्स को साइबर अपराध, डिजिटल साक्ष्य, सोशल मीडिया, तकनीकी उपकरणों और आधुनिक पुलिसिंग प्रणाली की जानकारी से अवगत कराना भी आवश्यक है।
ग्रिवांस रिड्रेसल सिस्टम और प्रगति की निगरानी
श्री सिन्हा ने निर्देश दिए कि प्रशिक्षण कार्यक्रम समयबद्ध, अनुशासित और परिणाममूलक होना चाहिए। प्रशिक्षकों को रिक्रूट्स की दैनिक उपस्थिति, प्रदर्शन और मूल्यांकन का सुनियोजित रिकॉर्ड बनाए रखना होगा। प्रशिक्षण की प्रगति की साप्ताहिक समीक्षा रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए। साथ ही, रिक्रूट्स की समस्याओं के त्वरित समाधान हेतु एक ‘ग्रिवांस रिड्रेसल तंत्र’ विकसित करने के भी निर्देश दिए गए।
प्रेरणा और पहचान के प्रयास
गोष्ठी में यह भी सुझाव दिया गया कि प्रशिक्षण के दौरान रिक्रूट्स को प्रोत्साहित करने हेतु पूर्व में उत्कृष्ट सेवा देने वाले पुलिसकर्मियों के गेस्ट लेक्चर, प्रेरणादायक केस स्टडी, डिबेट सेशन तथा “बेस्ट परफॉर्मर” को पुरस्कार देकर अन्य रिक्रूट्स को प्रेरित किया जाए। पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट किया कि प्रशिक्षण की गुणवत्ता ही भविष्य के बेहतर पुलिसिंग की नींव है, इसलिए इसमें कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।