अलीगढ़ 07 अगस्त । मंगलायतन विश्वविद्यालय के इंस्टीट्यूट ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट एंड कॉमर्स (आईबीएमसी) द्वारा ‘इमोशनल इंटेलिजेंसः द क्वायट सुपर पावर ऑफ हाई-परफॉर्मिंग सेल्स लीडर्स’ विषय पर वेबिनार का आयोजन किया गया। वेबिनार के मुख्य वक्ता डा. राजकुमार शर्मा (एडवोकेट) रहे। जो एक लेखक, बिजनेस कोच, सेल्स ट्रेनर व कस्टमर रिलेशनशिप गार्जियन के रूप में प्रसिद्ध हैं। उन्होंने अपने वक्तव्य में इमोशनल इंटेलिजेंस को एक अदृश्य शक्ति बताया। जो सेल्स लीडर्स को उच्च प्रदर्शन की ओर प्रेरित करती है। उन्होंने बताया कि आज के प्रतिस्पर्धात्मक बाजार में केवल प्रोडक्ट नॉलेज ही नहीं, बल्कि भावनात्मक समझ और ग्राहक से जुड़ाव ही एक लीडर को विशिष्ट बनाते हैं। वेबिनार में विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों के विद्यार्थियों और शिक्षकों ने बड़ी संख्या में सहभागिता की। संयोजक डीन एकेडमिक प्रो. राजीव शर्मा ने आशा जताई कि ऐसी शैक्षणिक गतिविधियां विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में सहायक सिद्ध होंगी। कार्यक्रम के सह-संयोजक प्रो. अनुराग शाक्य, समन्वयक डा. शालू अग्रवाल, डा. दीपिका बांदिल थे। प्रतिभागियों ने वेबिनार के अंत में अपने प्रश्नों के माध्यम से सक्रिय संवाद किया। कुलपति प्रो. पीके दशोरा, कुलसचिव ब्रिगेडियर समरवीर सिंह, परीक्षा नियंत्रक प्रो. दिनेश शर्मा ने आयोजन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए शुभकामनाएं प्रेषित की। वेबिनार में प्रो. अंकुर अग्रवाल, प्रो. सौरभ कुमार, प्रो. सिद्धार्थ जैन, डा. नियति शर्मा, डा. उन्नति जादौन, डा. अरसलान, डा. सुजीत महापात्रा आदि थे।