हाथरस 06 अगस्त । आज हाथरस स्थित जिला अपराध निरोधक कमेटी कार्यालय पर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। यह बैठक आगामी रक्षाबंधन और स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त) के अवसर पर जिला कारागार अलीगढ़ में आयोजित होने वाले मानवीय व सामाजिक सेवा कार्यक्रमों की योजना को लेकर की गई। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि रक्षाबंधन के पावन अवसर पर महिला बंदियों की बहनों के लिए राखियों और स्वल्प आहार की विशेष व्यवस्था की जाएगी। साथ ही, स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर उन बंदियों की रिहाई सुनिश्चित की जाएगी, जिनकी सजा पूरी हो चुकी है लेकिन अर्थदंड (जुर्माना) न चुका पाने के कारण वे अब भी जेल में हैं। ऐसे बंदियों का जुर्माना जिला अपराध निरोधक कमेटी हाथरस द्वारा वहन किया जाएगा। इस पुनीत उद्देश्य की पूर्ति हेतु कमेटी कार्यालय पर एक औपचारिक सभा आयोजित की गई, जिसमें उत्तर प्रदेशीय अपराध निरोधक कमेटी पश्चिम उत्तर प्रदेश के प्रभारी/सचिव श्री प्रेम शंकर गुप्ता ने विशेष रूप से शिरकत की। साथ ही, हाथरस जिला प्रभारी/सचिव श्री ललित वार्ष्णेय, सह सचिव प्रवीन वार्ष्णेय, संगठन सचिव अमित वार्ष्णेय, कार्यकारी सचिव अमन सिंह, महिला विंग प्रभारी पायल वर्मा, कार्यकारिणी सदस्य दीपक अग्रवाल, व अन्य सदस्य शिवम वार्ष्णेय, गगन कौशिक, अमित चौधरी, आलोक अग्रवाल और विकास कुमार भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान कमेटी द्वारा प्रेम शंकर गुप्ता, ललित वार्ष्णेय व पायल वर्मा को अंग वस्त्र एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। इस आयोजन का संचालन सह सचिव प्रवीन वार्ष्णेय द्वारा किया गया। समापन पर सभी ने समाज सेवा के इस संकल्प को और मजबूती से आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।