सिकंदराराऊ (हसायन) 04 अगस्त । कोतवाली क्षेत्र के पुरदिलनगर मार्ग स्थित गांव के बाहर रविवार की रात करीब 11:30 बजे एक संदिग्ध युवक धारदार हथियार (हंसिया) के साथ गांव में घूमता पाया गया। गांव के युवाओं की सतर्कता से मामला सामने आया, लेकिन संदिग्ध व्यक्ति ग्रामीणों को चकमा देकर अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। घटना के बाद ग्रामीणों में भय का माहौल व्याप्त है। गांव के बाहर माता पथवारी मंदिर के पास एक चार पहिया वाहन संदिग्ध रूप से खड़ा दिखाई दिया। वाहन से आ रही रोशनी देखकर कुछ ग्रामीण युवाओं को संदेह हुआ। उन्होंने आपस में मोबाइल से संपर्क किया और मौके पर पहुंचे।
इसी दौरान एक युवक जब अपने घर से बाहर निकला तो उसने एक धारदार हंसिया जैसे हथियार के साथ संदिग्ध व्यक्ति को गांव की ओर आते देखा। युवक ने उसे रोककर रात्रि में गांव में आने का कारण पूछा। पूछताछ के दौरान संदिग्ध व्यक्ति खुद को नगला रति का निवासी बताता रहा और कभी कुशवाहा, कभी ब्राह्मण जाति का दावा कर ग्रामीणों को भ्रमित करने की कोशिश करता रहा। युवक की बातों में विरोधाभास और घबराहट देख ग्रामीण को शक हुआ। ग्रामीण ने संदिग्ध से उसका एंड्रॉयड मोबाइल फोन मांगा ताकि उससे बात कर रहे कॉलर से बातचीत की जा सके। संदिग्ध ने घबराहट में अपना मोबाइल ग्रामीण को सौंप दिया और तुरंत मौके से भागते हुए पास खड़े वाहन में बैठकर फरार हो गया।
घटना की सूचना डायल 112 और स्थानीय कोतवाली पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीण से बरामद मोबाइल को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। सोमवार दोपहर करीब 3 बजे ग्राम पंचायत प्रतिनिधि और ग्रामीणों ने पुलिस से संपर्क कर मोबाइल में आ रही कॉल्स की जानकारी देने की मांग की। ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस अभी तक कॉल डिटेल या संदिग्ध की पहचान को लेकर कोई ठोस जानकारी नहीं दे पाई है। ग्रामीणों ने आशंका जताई है कि यह व्यक्ति किसी अपराधिक मंशा से गांव में आया था और पुलिस को जल्द से जल्द संदिग्ध की पहचान कर उसके खिलाफ कठोर कार्यवाही करनी चाहिए।