सिकंदराराऊ (हसायन) 04 अगस्त । कोतवाली पुलिस और स्पेशल ऑपरेशंस ग्रुप (SOG) की संयुक्त टीम द्वारा कस्बा और देहात क्षेत्र में दो पहिया वाहन चोरी के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत संदिग्ध बाइकों के संचालन और खरीद-फरोख्त में संलिप्त लोगों पर कार्रवाई की जा रही है। पुलिस की सक्रियता से कस्बे व ग्रामीण इलाकों में बाइक चोरों में हड़कंप मच गया है। एसओजी और स्थानीय पुलिस टीम ने पिछले तीन दिनों से हसायन, सिकंदराराऊ समेत आसपास के देहात क्षेत्रों में डेरा डाल रखा है। कई स्थानों पर संदिग्ध बाइकों की जब्ती और उनके साथ जुड़े युवाओं व व्यापारियों को हिरासत में लेने की कार्रवाई की गई है। सूत्रों के अनुसार, पुलिस ने आधा दर्जन से अधिक गांवों में छापेमारी कर दोपहिया वाहनों के संदिग्ध संचालन में शामिल कुछ युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की है। वहीं, कुछ युवकों को पूछताछ के बाद बिना कार्रवाई छोड़े जाने से पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठने लगे हैं। यह मुद्दा कस्बा और देहात क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।
अभियान के तहत पुलिस ने सिकंदराराऊ कोतवाली क्षेत्र के पुरदिलनगर निवासी एक कबाड़ी व्यापारी समेत कई अन्य लोगों को भी पकड़ा है। उनके कब्जे से कई चोरी की बाइकें बरामद की गई हैं, जिन्हें पुलिस ने कस्टडी में लेकर आगे की जांच शुरू कर दी है। संयुक्त टीम अब पूरे मामले में एक बड़े गुडवर्क (खुलासे) की तैयारी कर रही है। सूत्रों का कहना है कि जल्द ही चोरी की बाइकों की बरामदगी और संलिप्त लोगों के खिलाफ की गई कार्रवाई को आधिकारिक रूप से प्रेस के माध्यम से उजागर किया जाएगा। कुछ संदिग्ध युवकों को छोड़ने को लेकर पुलिस की निष्पक्षता पर सवाल भी उठने लगे हैं। आरोप है कि स्थानीय दबाव में कुछ लोगों को बिना विधिक कार्रवाई छोड़ा गया, जबकि अन्य के खिलाफ जांच जारी है।