Hamara Hathras

Latest News

सिकंदराराऊ 04 अगस्त । नगर पालिका परिषद में सोमवार को एक युवक द्वारा अधिशासी अधिकारी (EO) की कुर्सी पर बैठकर रील बनाना प्रशासन और सियासत के बीच विवाद का कारण बन गया। वायरल वीडियो में युवक खुद को जनता की समस्याएं सुनता दिखा रहा है। बताया जा रहा है कि युवक का नाम मोहम्मद आसिफ है, जो एआईएमआईएम पार्टी का कार्यकर्ता है और उसकी जीटी रोड पर पंचर की दुकान है।मामला तब गर्माया जब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ और भाजपा कार्यकर्ता आक्रोशित होकर नगर पालिका कार्यालय पहुंच गए। उन्होंने अधिशासी अधिकारी संदीप कुमार सक्सेना से मुलाक़ात कर उक्त युवकों पर कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा। वायरल वीडियो में मोहम्मद आसिफ अपने चार–पाँच साथियों के साथ पालिका अधिशासी अधिकारी के कक्ष में कुर्सी पर बैठकर रील बनाता और जनता दरबार लगाता दिख रहा है। वहीं नगर पालिका कर्मचारी केवल मूकदर्शक बने रहे। भाजपा कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि बिना किसी पद अथवा अनुमति के एक आम व्यक्ति का अधिशासी अधिकारी की कुर्सी पर बैठना संवैधानिक मर्यादा का उल्लंघन है। उन्होंने पालिका कर्मचारियों को भी लापरवाही का दोषी ठहराया।

ज्ञापन सौंपकर की कार्रवाई की मांग

राज वार्ष्णेय, अमर बाबू, सतीश यादव, हाजी नईम सहित कई भाजपा कार्यकर्ताओं और सभासदों ने उपजिलाधिकारी धर्मेंद्र सिंह चौहान व ईओ संदीप कुमार सक्सेना को ज्ञापन सौंपकर सभी दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की मांग की है।

भाजपा जिला कोषाध्यक्ष पंकज गुप्ता का बयान

यह घटना न केवल प्रशासनिक गरिमा को ठेस पहुँचाती है, बल्कि पालिका की लापरवाही को भी उजागर करती है। दोषियों पर जल्द कार्रवाई होनी चाहिए। हम इस संबंध में जिलाधिकारी राहुल पांडेय से भी मुलाकात करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

You cannot copy content of this page