सिकंदराराऊ 04 अगस्त । क्षेत्र के गांव बसई निवासी एक महिला ने पारिवारिक कलह के चलते विषाक्त पदार्थ खा लिया, जिससे उसकी हालत गंभीर हो गई। महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां से उसे गंभीर अवस्था में अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। घटना सोमवार शाम की है, जब प्रीती पत्नी गौरव ने कथित तौर पर गृह क्लेश के चलते जहरीला पदार्थ खा लिया। कुछ ही देर में उसकी हालत बिगड़ने लगी और वह अचेत होकर गिर गई। परिवार के लोग उसे तुरंत सीएचसी सिकंदराराऊ लेकर पहुंचे। स्वास्थ्य केंद्र पर प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने स्थिति को गंभीर बताते हुए उसे अलीगढ़ रेफर कर दिया है।हालांकि घटना की जानकारी पुलिस को दी गई है या नहीं, यह स्पष्ट नहीं है। लेकिन गृह क्लेश की वजह से आत्महत्या का प्रयास होने की आशंका को देखते हुए जांच की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता।