नई दिल्ली/हाथरस 04 अगस्त । आगामी रक्षाबंधन पर्व को देखते हुए खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए जिले में सघन निरीक्षण अभियान चलाया जा रहा है। शासन के आदेश और जिलाधिकारी के निर्देशों के अनुपालन में यह कार्रवाई की गई। सहायक आयुक्त खाद्य द्वितीय रणधीर सिंह और मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी पंकज कुमार गुप्ता के नेतृत्व में खाद्य सचल दल ने विभिन्न प्रतिष्ठानों पर छापामार कार्रवाई कर कुल 6 खाद्य नमूनों को संग्रहित किया।
इन प्रतिष्ठानों से लिए गए नमूने
- ओढ़पुरा तिराहा स्थित न्यू संतोष मिष्ठान भंडार से गुलाब जामुन व लॉज
- मुरसान स्थित रामू मिष्ठान भंडार से घेवर
- श्याम मिष्ठान भंडार से कलाकंद
- पंकज मिठाई वाला से घेवर
- भानु मिष्ठान भंडार से घेवर
मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी पंकज कुमार गुप्ता ने बताया कि सभी छह नमूने जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे गए हैं। रिपोर्ट आने के बाद आवश्यक विधिक कार्रवाई की जाएगी। इस अभियान में डॉ. विकास कुमार, करतार सिंह, ओमकार कुशवाहा एवं सुरेन्द्र कुमार गोंड खाद्य सचल दल के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने यह भी बताया कि रक्षाबंधन व अन्य त्योहारों को ध्यान में रखते हुए यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा।