नई दिल्ली/हाथरस 04 अगस्त । भारतीय उद्योग व्यापार मंडल द्वारा आज आकाशवाणी ऑडिटोरियम, रंग भवन, संसद मार्ग, नई दिल्ली में 44वें राष्ट्रीय व्यापारी दिवस के उपलक्ष्य में व्यापारी सम्मेलन एवं भामाशाह सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल तथा विशिष्ट अतिथि केंद्रीय मंत्री हर्ष मल्होत्रा मौजूद रहे। इनके अतिरिक्त सांसद रमेश अवस्थी, साधना सिंह एवं विजय बघेल, व्यापारी कल्याण बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील सिंघी, राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबूलाल गुप्ता, और राष्ट्रीय महामंत्री व उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष मुकुंद मिश्रा सहित देशभर से हजारों व्यापारी प्रतिनिधियों की गरिमामयी उपस्थिति रही। यह सम्मेलन पूर्व सांसद व व्यापारी नेता स्व. श्याम बिहारी मिश्रा द्वारा वर्ष 1981 में दिल्ली में प्रारंभ किया गया था और तभी से यह परंपरा हर वर्ष अगस्त माह में निरंतर चली आ रही है।
हाथरस से भी रहा प्रभावशाली प्रतिनिधित्व
जनपद हाथरस से जिलाध्यक्ष विष्णु गौतम के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने सम्मेलन में भाग लिया। प्रतिनिधिमंडल में युवा प्रदेश मंत्री राहुल गुप्ता, युवा प्रदेश संगठन मंत्री सुनील वर्मा, जिला महामंत्री अनिल वार्ष्णेय (तेल वाले), जिला कोषाध्यक्ष संजीव आंधीवाल, नगर अध्यक्ष तरुण पंकज, तथा नगर महामंत्री लोकेश अग्रवाल (दाल वाले) सम्मिलित रहे। सम्मेलन में व्यापारियों की समस्याओं, समाधान और सशक्तिकरण पर विचार-विमर्श किया गया तथा भामाशाह सम्मान के अंतर्गत विशिष्ट योगदान देने वाले व्यापारियों को सम्मानित भी किया गया।