सादाबाद 04 अगस्त । ब्लॉक सादाबाद में आज आयोजित होने वाली नियमित टीकाकरण माइक्रोप्लान समीक्षा बैठक आवश्यक अभिलेखों के अभाव में स्थगित कर दी गई। इस बैठक में जनपद स्तर से जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. एम.आई. आलम, एसएमओ डॉ. प्रीति रावत (एनपीएसपी यूनिट), वीसीसीएम दिनेश सिंह, और डब्ल्यूएचओ मॉनिटर ने भाग लिया। स्थानीय स्तर पर ब्लॉक प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. दानवीर सिंह, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी डॉ. बृजेश कुमार, आईओ, सुपरवाइजर और सभी एएनएम उपस्थित रहे। लेकिन एएनएम द्वारा आशा सर्वे रजिस्टर और उपकेंद्र मैप लेकर न आने के कारण बैठक को स्थगित कर दिया गया। प्रशासन ने इस लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए उक्त दिवस का वेतन रोकने के निर्देश जारी किए हैं। अब यह समीक्षा बैठक 7 अगस्त को पुनः आयोजित की जाएगी, जिसमें सभी एएनएम को निर्धारित दस्तावेज अनिवार्य रूप से लाने के निर्देश दिए गए हैं। अनुपालन न करने पर माहभर का वेतन रोके जाने की चेतावनी दी गई है।
टीकाकरण प्रगति की समीक्षा भी हुई
साप्ताहिक टीकाकरण की प्रगति की यूविन पोर्टल के आधार पर समीक्षा की गई। जिन एएनएम की प्रगति अपेक्षा से कम पाई गई, उनसे प्रभारी चिकित्सा अधिकारी के माध्यम से स्पष्टीकरण मांगा जाएगा।वीसीसीएम दिनेश सिंह ने सभी एएनएम को निर्देशित किया कि वे टीकाकरण सत्रों में लाभार्थियों की 100% प्रविष्टि समय पर यूविन पोर्टल पर सुनिश्चित करें।
वैक्सीन भंडारण की जांच में सब कुछ संतोषजनक
इस दौरान जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. आलम द्वारा कोल्ड चेन में उपलब्ध वैक्सीन का भौतिक सत्यापन और स्टॉक रजिस्टर का निरीक्षण भी किया गया। जिसमें सभी वैक्सीनों का रख-रखाव मानक के अनुरूप पाया गया।