सासनी में कल बिजली आपूर्ति रहेगी बाधित, आरडीएसएस योजना के तहत एलटी लाइन की स्ट्रेंथिंग का होगा कार्य

सासनी 03 अगस्त । आरडीएसएस योजना के अंतर्गत ग्राम लढ़ोता में विद्युत आपूर्ति व्यवस्था को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से एलटी लाइन की स्ट्रेंथिंग का कार्य किया जाएगा। इस कारण 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र सासनी-द्वितीय (छोडा) से जुड़े जसराना ग्रामीण 11 केवी पोषक को दिनांक 4 अगस्त को प्रातः 11 बजे से शाम 5 बजे तक बाधित रखा जाएगा। इस दौरान जसराना ग्रामीण पोषक से जुड़े समस्त क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति ठप रहेगी। उपखंड अधिकारी आशीष रत्न ने “हमारा हाथरस” को जानकारी देते हुए बताया कि विद्युत आपूर्ति के दौरान लाइन पर कार्य किया जाएगा, अतः सभी उपभोक्ताओं को सचेत किया जाता है कि वे इस अवधि में किसी भी प्रकार का विद्युत कार्य स्वयं न करें, क्योंकि परीक्षण के लिए विद्युत आपूर्ति कभी भी चालू की जा सकती है।विद्युत विभाग ने उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील करते हुए कहा है कि यह कार्य भविष्य में बेहतर और स्थायी बिजली व्यवस्था उपलब्ध कराने हेतु अत्यंत आवश्यक है।