हाथरस 03 अगस्त । उपभोक्ताओं को निर्बाध एवं सुचारु विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के उद्देश्य से 33/11 केवी ओढपुरा (शहरी) उपकेंद्र पर आरडीएसएस योजना के अंतर्गत टाउन-1 पोषक की जर्जर एलटी केबल को बदला जाएगा। इस कार्य के चलते 4 अगस्त, रविवार को प्रातः 10 बजे से शाम 5 बजे तक क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। इस दौरान उद्योगशाला, गणपति नगर, ओडपुरा तिराहा सहित आसपास के क्षेत्रों में बिजली नहीं रहेगी। इसके अतिरिक्त, खाती खाना, सर्कुलर रोड, सपडिया मंदिर, हनुमान गली, तबेला गली, बिछुआ गली, मालिन गली, चूड़ी वाली गली आदि क्षेत्रों में भी एलटी केबल परिवर्तन कार्य के चलते 4 अगस्त को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक बिजली आपूर्ति बंद रहेगी।
आज इन क्षेत्रों में रही बिजली आपूर्ति बाधित
वहीं, 33/11 केवी प्रगतिपुरम विद्युत उपकेंद्र पर आज दिनांक 3 अगस्त को अनुरक्षण एवं मरम्मत कार्य किया गया। इसके चलते सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक बागला अस्पताल, नवल नगर, इंडस्ट्रियल एरिया, साकेत कॉलोनी, लेबर कॉलोनी, अलीगढ़ रोड, दयानतपुर, तमना गड़ी, इंद्रानगर, चमन विहार, वसुंधरा पुरम, विष्णुपुरी समेत अन्य स्थानों की विद्युत आपूर्ति बाधित रही।
बिजली विभाग द्वारा उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की गई है। विभाग का कहना है कि यह कार्य क्षेत्रीय विद्युत ढांचे को अधिक सशक्त और स्थायी बनाने के लिए आवश्यक है।