हाथरस 02 अगस्त । वार्ष्णेय पेंशनर्स समिति का अर्द्धवार्षिक सम्मेलन बड़े ही गरिमामय वातावरण में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत समिति के कुल प्रवर्तक श्री अक्रूर महाराज के छवि चित्र पर दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण के साथ हुई। इस अवसर पर समिति के वरिष्ठ सदस्य इं० जगदीश चन्द्र गुप्ता, स्वतंत्र कुमार गुप्त, डॉ राघेश्याम हिमान्शु, अध्यक्ष रमेश मधुर एवं महामंत्री अशोक कुमार गुप्त उपस्थित रहे। समिति के सदस्य लक्ष्मीचन्द्र वार्ष्णय ने सम्मेलन में आए सभी सदस्यों का कुमकुम तिलक से स्वागत किया। कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती वंदना से हुआ। सम्मेलन में समिति के नवनिर्मित सदस्य पंकज गुप्ता एवं श्यामकृष्ण वार्ष्णय का पुष्पहार एवं पट्टिका पहनाकर परिचय कराया गया। वर्ष 2024 के आय-व्यय का लेखा-जोखा समिति के ऑडिटर श्री विनोदचन्द्र द्वारा गहन ऑडिट के उपरांत कोषाध्यक्ष इं० ओपी गुप्ता ने प्रस्तुत किया, जिसे सर्वसम्मति से पारित किया गया।
इस अवसर पर समिति के संरक्षक स्वतंत्र कुमार गुप्त, डॉ राघेश्याम हिमान्शु, लक्ष्मीचन्द्र वार्ष्णेय एवं वीना गुप्ता एडवोकेट ने पेंशनर्स के स्वस्थ और सुखद जीवन हेतु उपयोगी सुझाव दिए और सभी के दीर्घायु जीवन की कामना की। बैठक की अध्यक्षता रमेश मधुर ने तथा संचालन महामंत्री अशोक कुमार गुप्त ने किया। सम्मेलन में प्रमुख रूप से विनोदचन्द्र गुप्ता, हजारीलाल वार्ष्णेय, विष्णु कुमार गुप्ता, मदनलाल गुप्ता, सत्यप्रकाश गुप्ता, वीना गुप्ता एडवोकेट, दिनेश चन्द्र गुप्ता, अनिल कुमार गुप्ता, सतीश चन्द्र गुप्ता, जयप्रकाश गुप्ता, वीरेन्द्र कुमार गुप्ता, मुकेश कुमार वार्ष्णय, उमेशचन्द्र वार्ष्णय सहित अन्य गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में अध्यक्ष रमेश मधुर ने सभी उपस्थितजनों का हृदय से आभार व्यक्त किया।