हाथरस 02 अगस्त । श्री रेवती मईया मेले के छठवें दिन श्रद्धा और भक्ति से ओतप्रोत खाटू श्याम भजन संध्या का आयोजन बड़े ही भव्य और दिव्य माहौल में सम्पन्न हुआ। इस भजन संध्या का आयोजन सरस्वती जागरण पार्टी के संचालक श्याम दहलबी के संयोजन में किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि रहीं हाथरस विधायक अंजुला सिंह माहौर तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व जिला जज डी.के. गर्ग, डा. विकास शर्मा और मदन मोहन गौड़ (एड.) उपस्थित रहे। सभी अतिथियों ने दीप प्रज्वलन कर खाटू श्याम बाबा की पूजा-अर्चना की। भजन संध्या में श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या में उपस्थिति रही। इस अवसर पर गौरव आर्य, भाजपा अध्यक्ष मूलचंद्र वार्ष्णेय, उद्योगपति दीपक बूटिया, रश्मि बूटिया, मंजू शर्मा, सीमा गुप्ता, निशा आँधीवाल, संजय सक्सेना, राजत अग्रवाल, अंकित गौड़, प्रशांत शर्मा, रमेश राजपूत सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
भजन गायकों पूजा चौहान, नीरज मस्ताना, रश्मि गुप्ता, चंचल, अशोक शर्मा, एवं सतेंद्र शर्मा ने अपने भावपूर्ण भजनों से भक्तों को मंत्रमुग्ध कर दिया। विशेष रूप से अशोक शर्मा द्वारा प्रस्तुत “शिव-पार्वती रासलीला” पर श्रद्धालु झूम उठे और लगातार तालियों की गूंज सुनाई दी। कार्यक्रम का संचालन डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष अतुल आँधीवाल (एड.) ने प्रभावशाली ढंग से किया। शिविर और आयोजन की व्यवस्थाओं में प्रमुख रूप से डा. नीरज वार्ष्णेय, बांके बिहारी अपना वाले, अनिल कश्यप, प्रमोद दहलबी, कैलाश चंद्र (एड.), धीरज वार्ष्णेय (एड.), अशोक गुड़ वाले, मुकेश जेवरी, रामगुप्ता प्रेस वाले, आशू आँधीवाल, कुनाल वार्ष्णेय गुड़ वाले, आकाश बग्गा, डॉली पहलवान, चौधरी राजेंद्र सिंह, मंदिर, रामेश्वर चौहान (एड.), मंदिर सेवायत प्रमोद चतुर्वेदी (पोई गुरु), हेमंत, राहुल चतुर्वेदी, जीवनलाल शर्मा, जेपी तिवारी आदि का विशेष योगदान रहा। शाम को जैसे-जैसे भजनों की लय बढ़ती गई, श्रद्धालु खाटू श्याम के भजनों में डूबते चले गए। पूरा वातावरण श्री श्याम बाबा के जयकारों से गूंज उठा।