हाथरस 02 अगस्त । जिले में कानून-व्यवस्था को और अधिक मजबूत बनाने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा ने देर रात तीन थाना प्रभारियों के तबादले कर दिए। इस फेरबदल को जिला स्तर पर सुरक्षा एवं जवाबदेही को और मजबूत करने के कदम के रूप में देखा जा रहा है।
शिव कुमार शर्मा को कोतवाली सहपऊ की जिम्मेदारी
कोतवाली हसायन के प्रभारी निरीक्षक अवधेश कुमार को कोतवाली सासनी का नया प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है। सासनी कोतवाली प्रभारी शिव कुमार शर्मा को कोतवाली सहपऊ की जिम्मेदारी दी गई है।कोतवाली सहपऊ के थाना अध्यक्ष ललित कुमार शर्मा का तबादला कोतवाली हसायन में कर दिया गया है। इन तीनों स्थानों पर जिम्मेदारियों की अदला-बदली के साथ ही पुलिस अधीक्षक ने एक और महत्वपूर्ण बदलाव किया है।
मेंडू चौकी प्रभारी रामनरेश बने एसपी के पीआरओ
हाथरस जंक्शन की मेंडू पुलिस चौकी के प्रभारी रामनरेश को एसपी कार्यालय का जनसंपर्क अधिकारी (PRO) नियुक्त किया गया है। यह पद जिले में मीडिया और जनसंपर्क से जुड़े कार्यों की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण होता है। एसपी द्वारा की गई यह ताजातरीन नियुक्तियाँ शांति, सुरक्षा और समन्वय को प्राथमिकता देते हुए की गई हैं, जो आगामी समय में पुलिसिंग के स्तर को और ऊंचा करने की रणनीति का हिस्सा हैं।