Hamara Hathras

Latest News

सासनी 02 अगस्त । तहसील समाधान दिवस के पश्चात् जिलाधिकारी राहुल पाण्डेय ने विकास खण्ड सासनी के संविलियन विद्यालय समामई रूहल का निरीक्षण कर अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने एवं विद्यालय में अनुशासन बनाए रखने हेतु आवश्यक निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने उपस्थित इंचार्ज प्रधानाचार्य रूद्रदत्त शर्मा से विद्यालय में तैनात सहायक अध्यापकों तथा पंजीकृत छात्र-छात्राओं के बारे में जानकारी की। जिस पर इंचार्ज प्रधानाचार्य ने बताया कि विद्यालय में कुल 14 का स्टाफ है, जिसमें से 09 सहायक अध्यापक/अध्यापिका, 02 शिक्षामित्र तथा 03 अनुदेशक तैनात हैं। विद्यालय में कुल 281 छात्र/छात्राऐं पंजीकृत हैं। जिसमें से 133 छात्राऐं व 148 छात्र हैं। कक्षा-1 में 15, कक्षा-2 में 13, कक्षा-3 में 18, कक्षा-4 में 19, कक्षा-5 में 24, कक्षा-6 में 75, कक्षा-7 में 64 तथा कक्षा-8 में 53 छात्र-छात्राऐं अध्ययनरत हैं। प्रधानाचार्य ने बताया कि छात्र/छात्राओं के भोजन हेतु एनजीओ के माध्यम से मध्यान्ह भोजन विद्यालय को प्राप्त होता है। एमडीएम मैनू के अनुसार चावल व सोयाबीन युक्त सब्जी आज छात्र/छात्रओं को दी गई है। विद्यालय में 215 छात्र-छात्राए उपस्थित थे। जिलाधिकारी ने प्रधानाचार्य को छात्र-छात्राओं की उपस्थित शत-प्रतिशत सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने अध्यापकों को छात्र/छात्राओं को बेहतर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दिये जाने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने प्रधानाचार्य को हर घर तिरंगा कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु छात्र/छात्राओं के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाये जाने एवं छात्र/छात्राओं को अपने माता-पिता, आस-पड़ोस में लोगों को हर घर तिरंगा के संबंध में जानकारी दिये जाने को कहा, जिससे कि अधिक से अधिक लोग जागरूक हों और अपने घरों पर तिरंगा लगाकर स्वतंत्रता दिवस को धूम-धाम से मनायें। इस मौके पर सहायक अध्यापक डा0 पुष्पेन्द्र सिंह ने जिलाधिकारी को पुस्तक भेंट की।

इसी क्रम में जिलाधिकारी राहुल पाण्डेय ने विकास खण्ड सासनी के ग्राम पंचायत नगला फतेला में कार्यदायी संस्था बी0जी0सी0सी0पी0एल0 द्वारा जल जीवन मिशन के अंतर्गत कराये जा रहे कार्यों का निरीक्षण कर अवशेष कार्यों को तत्काल पूर्ण कराते हुए जलापूर्ति सुचारू रूप से कराये जाने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने विकास खंड सासनी के ग्राम पंचायत नगला फतेला में कार्यदायी संस्था बी0जी0सी0सी0पी0एल0 द्वारा जल जीवन मिशन के अंतर्गत कराये जा रहे कार्यों यथा पाइप लाइन, गृह जल संयोजन, ट्यूबेल की स्थापना एवं ओवरहेड टैंक निर्माण आदि कार्याे का निरीक्षण कर अवशेष कार्यों को समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्णढंग पूर्ण कर जलापूर्ति कराने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने आशोक के पौध का रोपण किया।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा जानकारी करने पर उपस्थित अधिशासी अभियंता जल निगम ग्रामीण ने बताया कि इस योजना के अंतर्गत 02 गांव सम्मिलित है। उन्होने बताया कि गृह जल संयोजन 406 के सापेक्ष 349, वितरण प्रणाली की लम्बाई 7.642 कि0मी0 के सापेक्ष 6.473 कि0मी0 तक कार्य किया गया हैं। ट्यूबैल, सोलर, पम्प हाउस तथा वाटर सप्लाई का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। ओवर हैड टैंक, बाउंड्रीवाल का निर्माण कार्य प्रगति पर है। जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्था को अवशेष कार्यों को तत्काल पूर्ण कराने के साथ ही ग्रामों में पेयजल आपूर्ति किये जाने के निर्देश दिए। इसके पश्चात् चारागाह की भूमि पर मनरेगा के माध्यम से किये गये वृक्षारोपण का निरीक्षण किया। उन्होंने खण्ड विकास अधिकारी को रोपित किये गये पौधों की नियमित रूप से देख-रेख करने के निर्देश दिए, जिससे कि कोई भी पौधा सूखे नहीं। निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी सासनी, तहसीलदार, खण्ड विकास अधिकारी, सहायक विकास अधिकारी पंचायत, अधिशासी अभियन्ता जल निगम ग्रामीण, कार्यदायी संस्था प्रभारी आदि उपस्थित रहे।

About Author
Ayog Deepak

Ayog Deepak is an Indian journalist and businessperson who is the chairman and Editor-in-chief of Hamara Hathras News.

View All Articles
Check latest article from this author !
प्रदेश में भारी बारिश का कहर : हाथरस, अलीगढ़, मथुरा समेत 25 जिलों में येलो अलर्ट जारी, कासगंज सहित 19 जिलों में ऑरेंज अलर्ट, रायबरेली में रिकॉर्ड 202 मिमी बारिश, कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात
सावन का अंतिम सोमवार : शिवालयों में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब, भैरों बाबा के दरबार में भी लगी भीड़, कांवड़ चढ़ाने, जलाभिषेक और भव्य श्रृंगार के साथ भक्तों ने भोलेनाथ को किया नमन
हाथरस में लगेंगे नए उद्योग, इंवेस्टर्स समिट के तहत 31 प्रस्ताव प्रगति पर, 1378 युवाओं को मिलेगा रोजगार, इंवेस्टर्स समिट के तहत 240 उद्यमियों ने किया था हाथरस में निवेश का वादा, 50 ने शुरू की इकाई स्थापना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

You cannot copy content of this page