
हाथरस 02 अगस्त । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किश्त जारी किए जाने का सजीव प्रसारण आज कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित किया गया। इस अवसर पर जनपद के सैकड़ों किसान उपस्थित रहे। कार्यक्रम में सांसद अनूप प्रधान वाल्मीकि, विधायक सदर अंजुला सिंह माहौर, विधायक सिकन्द्राराऊ वीरेन्द्र सिंह राना, जिलाध्यक्ष शरद माहेश्वरी, जिला मंत्री रूपेश उपाध्याय तथा सांसद प्रतिनिधि राजेश उर्फ गुड्डू सहित कई जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। सजीव प्रसारण के दौरान प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री द्वारा किसानों को योजना से संबंधित लाभों और अगली रणनीति की जानकारी दी गई। कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थी कृषकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही मिलेट्स (श्री अन्न) जैसे रागी, कोदो, सावा आदि फसलों के मिनीकिट का वितरण भी किसानों को किया गया, ताकि पोषक अनाजों की खेती को बढ़ावा दिया जा सके। कार्यक्रम के समापन पर उप कृषि निदेशक श्री हंसराज ने सभी जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों और कृषकों का आभार प्रकट करते हुए कार्यक्रम की औपचारिक रूप से समाप्ति की घोषणा की। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक (DRDA), उप कृषि निदेशक, जिला कृषि अधिकारी, एवं अलीगढ़ मंडल के उप कृषि निदेशक (भू.सं.) भी उपस्थित रहे।









