हाथरस 02 अगस्त । जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी स्मृति गौतम ने जिले की समस्त पूर्वदशम (कक्षा 9-10) एवं दशमोत्तर (कक्षा 11-12) शिक्षण संस्थाओं को अवगत कराया है कि उत्तर प्रदेश शासन द्वारा शैक्षिक सत्र 2025-26 की छात्रवृत्ति योजनाओं के लिए संशोधित समय-सारिणी जारी की गई है। यह निर्देश निदेशक, पिछड़ा वर्ग कल्याण, उत्तर प्रदेश, लखनऊ द्वारा शासन के पत्र दिनांक 28 जुलाई, 2025 के माध्यम से जारी किए गए हैं। यह योजनाएं SC/ST, सामान्य, अन्य पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक वर्ग के छात्र-छात्राओं के लिए लागू हैं।
संशोधित समय-सारिणी
- मास्टर डाटा तैयार करने की अवधि (विद्यालय स्तर से) : 01 जुलाई 2025 से 05 अक्टूबर 2025 तक
- डायट/जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा सत्यापन की अवधि : 02 जुलाई 2025 से 15 अक्टूबर 2025 तक
- छात्रों द्वारा ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि : 02 जुलाई 2025 से 30 अक्टूबर 2025 तक
- विद्यालयों द्वारा छात्रों के आवेदन सत्यापन व अग्रसारण की अंतिम तिथि (प्रथम चरण हेतु) : 31 अगस्त 2025
इस संशोधित कार्यक्रम के अनुसार प्रथम चरण के अंतर्गत पात्र छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति का वितरण 02 अक्टूबर 2025 को किया जाएगा। 31 अगस्त 2025 तक अग्रसारित आवेदन ही पहले चरण में शामिल किए जाएंगे। जिला अधिकारी ने समस्त विद्यालयों से अनुरोध किया है कि वे निर्धारित समयसीमा का कड़ाई से अनुपालन करें ताकि किसी पात्र छात्र-छात्रा को योजना का लाभ प्राप्त करने से वंचित न होना पड़े।