हाथरस 02 अगस्त । उत्तर प्रदेश राज्य हज समिति के सचिव/कार्यपालक अधिकारी के निर्देशानुसार जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी जहीर अब्बास ने हज यात्रा 2026 में शामिल होने के इच्छुक नागरिकों को महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए बताया कि हज कमेटी ऑफ इंडिया द्वारा जारी सर्कुलर संख्या-6, दिनांक 31 जुलाई 2025 के तहत हज-2026 के ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 31 जुलाई से बढ़ाकर अब 7 अगस्त 2025 कर दी गई है। जिन आवेदकों ने अब तक अपना रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है, वे शीघ्र ऑनलाइन आवेदन कर लें। वहीं, जिन्होंने केवल रजिस्ट्रेशन कराया है लेकिन आवेदन प्रक्रिया पूर्ण नहीं की है, उन्हें भी 7 अगस्त से पहले आवेदन पूर्ण करना अनिवार्य है, अन्यथा वे हज-2026 के आवेदन से वंचित रह सकते हैं।
हज आवेदन के लिए आवश्यक है कि भारतीय अंतर्राष्ट्रीय पासपोर्ट 31 दिसंबर 2026 तक वैध हो। जिन आवेदकों का पासपोर्ट इस तिथि तक वैध नहीं है, उन्हें सलाह दी गई है कि वे तत्काल अपने नजदीकी क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय में जाकर व्यक्तिगत रूप से मिलें और पासपोर्ट जारी कराने का अनुरोध करें। हज कमेटी ऑफ इंडिया द्वारा यह भी स्पष्ट किया गया है कि हज यात्रियों के चयन हेतु ‘कुर्रा’ (ऑनलाइन लॉटरी) आवेदन की अंतिम तिथि के तुरंत बाद आयोजित किया जाएगा। चयनित हज यात्रियों को ₹1,52,300/- की अग्रिम राशि दिनांक 20 अगस्त 2025 तक हज कमेटी ऑफ इंडिया के खाते में जमा करनी होगी। विस्तृत दिशा-निर्देश हज कमेटी ऑफ इंडिया की वेबसाइट www.hajcommittee.gov.in और उत्तर प्रदेश राज्य हज समिति की वेबसाइट www.hajcommittee.up.gov.in पर उपलब्ध हैं। आवेदन से पहले इनका अध्ययन आवश्यक है।