
हाथरस 02 अगस्त । उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार जनपद न्यायालय में संचालित मध्यस्थता केंद्र में मध्यस्थों का चयन किया जाना है। यह प्रक्रिया न्यायालयों में लंबित वादों के शीघ्र निस्तारण और मध्यस्थता व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से की जा रही है। इस चयन प्रक्रिया के लिए इच्छुक अधिवक्ता, सेवानिवृत्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश अथवा अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश दिनांक 4 अगस्त 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। चयनित पात्र व्यक्तियों की सूची 5 अगस्त 2025 को दोपहर 12 बजे तक जिला न्यायालय, हाथरस के नोटिस बोर्ड पर प्रदर्शित की जाएगी। उसी दिन, 5 अगस्त को दोपहर 2 बजे से, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कक्ष, जनपद न्यायालय, हाथरस में साक्षात्कार आयोजित किया जाएगा।














