हाथरस 02 अगस्त । कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के निर्देश पर जिला कांग्रेस कमेटी हाथरस के बैनर तले जिला स्तरीय निशुल्क कानूनी सलाह शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर जिला अध्यक्ष विवेक उपाध्याय के नेतृत्व में सदर तहसील में लगाया गया, जिसमें वरिष्ठ अधिवक्ता शशांक पचौरी एडवोकेट ने लगभग दो दर्जन वादकारियों को निशुल्क कानूनी परामर्श प्रदान किया। शिविर में आए अधिकांश लोगों ने जमीन-जायदाद से संबंधित वर्षों से लंबित मामलों की शिकायतें दर्ज कराईं, जिनके निस्तारण में अब तक कोई प्रगति नहीं हो सकी है।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष विवेक उपाध्याय ने बताया कि इस तरह के निशुल्क कानूनी शिविर जनपद की अन्य तहसीलों में भी आयोजित किए जाएंगे। लंबित मामलों के शीघ्र निस्तारण हेतु कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल जनपद के सभी तहसीलदारों और उप जिलाधिकारियों से मिलकर लोगों को न्याय दिलाने के लिए संघर्ष करेगा। कार्यक्रम के प्रवक्ता डॉ. मुकेश चंद्रा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी स्वास्थ्य, व्यापार, खेल, रोजगार, किसानों, मजदूरों, महिलाओं व युवाओं से जुड़ी समस्याओं को जानने के लिए इस तरह के निशुल्क परामर्श शिविर आयोजित करती रहेगी। इन समस्याओं के समाधान के लिए कांग्रेस सड़क से लेकर संसद तक आवाज उठाएगी। इस शिविर को सफल बनाने में कृष्ण कुमार एडवोकेट, अवधेश बक्शी, अशोक कुमार गुप्ता, संजीव आँदीवाल, ठाकुर कपिल सिंह, प्रभा शंकर शर्मा, गिर्राज किशोर गहलोत, रामकुमार सारस्वत और शांतनु कुमार आदि का महत्वपूर्ण सहयोग रहा।