सिकंदराराऊ (हसायन) 01 अगस्त । कस्बा हसायन के गडोला मार्ग स्थित पीसीएफ कृषक सेवा केन्द्र पर शुक्रवार को लॉगिन आईडी प्राप्त होते ही यूरिया खाद का वितरण शुरू कर दिया गया। खाद वितरण के दौरान कस्बा व देहात क्षेत्र के किसानों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। वितरण केन्द्र के प्रभारी जितेन्द्र कुमार द्वारा यूरिया खाद का वितरण निर्धारित सरकारी दर ₹266.50 प्रति बोरा पर किया गया।गौरतलब है कि खरीफ सीजन की प्रमुख फसल धान की बुआई के लिए किसानों को यूरिया खाद की आवश्यकता पड़ रही है। पिछले दो दिनों से यूरिया वितरण में गड़बड़ी की शिकायतों पर संज्ञान लेते हुए गुरुवार को एडीसीओ सिकंदराराऊ राजकुमार ने केंद्र का निरीक्षण किया था। जांच के दौरान प्रभारी जितेन्द्र कुमार ने यह स्वीकार किया कि लेबर चार्ज के नाम पर किसानों से ₹272 प्रति बोरे की दर से वसूली की जा रही थी। उन्होंने इस संबंध में लिखित बयान भी दिया। गुरुवार को बरसात और लॉगिन आईडी न मिलने के कारण यूरिया वितरण नहीं हो सका था, जबकि यूरिया खाद की एक रैक (लगभग 22.5 मीट्रिक टन, 500 बोरे) ट्रक से केंद्र पर पहुंच चुकी थी। शुक्रवार को लॉगिन आईडी मिलते ही वितरण कार्य शुरू किया गया। POS मशीन के माध्यम से आधार कार्ड सत्यापन कर किसानों को यूरिया का वितरण किया गया। वितरण में किसानों से सरकारी निर्धारित दर ही ली गई, जबकि बोरा उठाने और रखने का श्रम शुल्क मजदूरों को अलग से निजी रूप से किसानों ने दिया। केन्द्र प्रभारी जितेन्द्र कुमार ने बताया कि शुक्रवार को 500 बोरा यूरिया खाद का वितरण सफलतापूर्वक किया गया है। किसानों को सरकारी रेट पर खाद मिलने से वे प्रसन्न नजर आए।