सिकंदराराऊ (पुरदिलनगर) 01 अगस्त । कस्बे में अब प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र की सुविधा शीघ्र ही उपलब्ध होने जा रही है। विधानसभा सिकंदराराऊ के विधायक बीरेन्द्र सिंह राणा के अथक प्रयासों से प्रदेश सरकार ने 8 करोड़ रुपये की धनराशि स्वीकृत की है। इस संबंध में विधायक ने 11 जुलाई 2024 को उत्तर प्रदेश सरकार के स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक को पत्र भेजकर अवगत कराया था कि पुरदिलनगर की लगभग 25 हजार की आबादी स्वास्थ्य सुविधाओं के अभाव में कठिनाइयों का सामना कर रही है। विशेष रूप से रात्रिकाल में मरीजों को इलाज के लिए अन्य जनपदों में जाना पड़ता है। विधायक की मांग पर संज्ञान लेते हुए चिकित्सा मंत्री ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र निर्माण की मंजूरी दी तथा भवन निर्माण के लिए यूपी आरएनएसएस को कार्यदायी संस्था नामित किया गया है। इस संबंध में संयुक्त प्रमुख सचिव आनन्द कुमार द्वारा विधायक और स्वास्थ्य महानिदेशक को पत्र भेजा गया है।
सूचना मिलते ही कस्बे में उत्साह का माहौल बन गया। भाजपा मंडल अध्यक्ष सचिन दीक्षित के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं और व्यापारियों ने विधायक बीरेन्द्र सिंह राणा का माला पहनाकर और मिठाई बांटकर स्वागत किया। मंडल अध्यक्ष ने बताया कि यह नगरवासियों की वर्षों पुरानी मांग थी, जिसके पूर्ण होने पर सभी नगरवासी आभार प्रकट करते हैं। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष सचिन दीक्षित, बंटी आर्य, हरीश गोयल, अभिनव जाखेटिया, कृष्ण कुमार शर्मा, आकाश माहेश्वरी, शाशक सोनी, रामगोपाल बघेल, सुनील कुमार ऋषिकांत, मुनिश्वर उपाध्याय सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।