हाथरस 01 अगस्त । आज बागला इंटर कॉलेज के इंडोर ग्राउंड में माध्यमिक विद्यालयों की जिलास्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का उद्घाटन बागला इंटर कॉलेज के प्रधानचार्य डॉ राजेश शुक्ला ने विभिन्न विद्यालयों से आये खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करके किया। प्रतियोगिता में आये खिलाड़ियों ने जोश और उत्साह के साथ अपने -अपने खेल का प्रदर्शन किया। इस साल लगभग सभी विद्यालयों ने सरकार के निर्देशानुसार अपने-अपने विद्यालयों में समर केम्प का आयोजन किया था, समर केम्प में जो मेहनत खिलाड़ियों ने की थी उसका परिणाम इस जिला स्तरीय प्रतियोगिता में खिलाड़ियों के खेल में देखा गया। विभिन्न विद्यालयों से आये खेल शिक्षकों ने सभी प्रतिभगियों के खेल की प्रशंसा की। विजयी प्रतिभागियों को प्रधानाचार्य डॉ राजेश शुक्ला द्वारा ट्रॉफियां एवं मेडल दिए गए। इस अवसर पर प्रधानाचार्य ने सभी विजयी खिलाड़ियों को बधाई देते हुए मंडल स्तरीय प्रतियोगिता में और अच्छा प्रदर्शन करने करने के लिए प्रोत्साहित करते हुए मंडल स्तर पर विजय प्राप्त करने के लिए अग्रिम शुभकामनाएं दी। मंडल स्तरीय प्रतियोगिता दिनाँक 7 अगस्त को जिला एटा में होगी। जिला स्तरीय प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका हाथरस क्रीड़ा सह सचिव जितेंद्र सिंह, बागला इंटर कॉलेज क्रीड़ा प्रभारी डॉ मनोज शर्मा, पुष्पेंद्र कुमार, आरजू मेम, और भानु प्रताप सिंह ने की। प्रतियोगिता को सम्पन्न कराने में साधना यादव, मनोज कुमार यादव,शारदा विश्व कर्मा, दिव्या उपाध्याय, गौरव, सतेंद्र, चंद्रप्रकाश, हरिनंदन, दानवीर का विशेष सहयोग रहा।
मैच के परिणाम
19 वर्षीय बालक वर्ग
1- माधव गोयल (विजेता) पीबीएएस इंटर कॉलेज
2- अनिरुद्व कूलवाल (उप विजेता) पी.बी.ए एस इंटर कॉलेज
19 बर्षीय बालिका वर्ग
1- मुस्कान(विजेता) पी. बी. ए एस इंटर कॉलेज
2- वंशिका (उप विजेता) आर सी कन्या इंटर कॉलेज
17 बर्षीय बालक वर्ग
1-प्रगुन नरायन दुबे (विजेता) के एल जैन इंटर कॉलेज
2-वंश कुशवाह (उप विजेता) केएल जैन इंटर कॉलेज
17 बर्षीय बालिका वर्ग
1- दिशा राणा ( विजेता) पी.बी.ए एस इंटर कॉलेज
2- तनु (उप विजेता) जी.एस. ए. एस. कन्या इंटर कॉलेज
14 बर्षीय बालक वर्ग
1-पुष्पेंद्र ( विजेता) डी.आर. बी. इंटर कॉलेज
14 बर्षीय बालिका वर्ग
1-अनामिका( विजेता) आर. सी. कन्या इंटर कॉलेज
2- दीप्ति (उप विजेता) आर. सी. कन्या इंटर कॉलेज
अब यह खिलाड़ी मंडल स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे।