
हाथरस 01 अगस्त । भारत स्काउट और गाइड के तत्वावधान में आज श्री मानिकचंद इंटर कॉलेज लाड़पुर में विश्व स्कार्फ दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय की गाइड्स ने स्कार्फ धारण कर मानव श्रृंखला बनाते हुए स्काउटिंग की भावना को जन-जन तक पहुँचाने का संदेश दिया। कार्यक्रम के आरंभ में गाइड्स द्वारा स्काउटिंग के संस्थापक लार्ड बेडेन पावेल के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस मौके पर धीरेंद्र प्रताप सिंह, जिला संगठन आयुक्त (स्काउट) ने उपस्थित स्काउट्स और गाइड्स को संबोधित करते हुए बताया कि 1 अगस्त को विश्व स्कार्फ दिवस मनाने का उद्देश्य है कि सभी सक्रिय एवं पूर्व स्काउट्स सार्वजनिक रूप से स्कार्फ पहनें, ताकि स्काउटिंग की भावना को जीवंत रखा जा सके और समाज में सेवा, अनुशासन व एकता का संदेश जाए। उन्होंने प्रसिद्ध स्काउटिंग वाक्य “एक बार स्काउट, हमेशा स्काउट” को दोहराते हुए विद्यार्थियों को प्रेरित किया। कार्यक्रम में विद्यालय के स्काउट मास्टर ऋषि कुमार वार्ष्णेय, दिलीप कुमार एवं अन्य शिक्षकगण एवं स्काउट्स-गाइड्स की सक्रिय भागीदारी रही।











