
हाथरस 01 अगस्त । एंटी थेफ्ट टीम व थाना हाथरस गेट पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए एक शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त के कब्जे से चोरी की दो मोटरसाइकिलें बरामद की गई हैं।गिरफ्तारी थाना हाथरस गेट क्षेत्र अंतर्गत नंगला भूरा रोड, प्रगतिपुरम कॉलोनी के पास से की गई। यह कार्यवाही पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा के निर्देशानुसार तथा प्रभारी निरीक्षक थाना हाथरस गेट व एंटी थेफ्ट टीम की निगरानी में की गई। गिरफ्तार अभियुक्त महेश उर्फ गब्बर पुत्र रामभरोसे निवासी कुण्डा बरबाना, थाना हाथरस जंक्शन जनपद हाथरस है। आरोपी शातिर किस्म का अपराधी है, जिसके विरुद्ध चोरी, धोखाधड़ी और गैंगस्टर एक्ट सहित कई गंभीर धाराओं में मुकदमे पंजीकृत हैं। बरामद वाहनों में एक हीरो स्प्लेंडर प्लस (बिना नंबर प्लेट) और एक हीरो एचएफ डीलक्स मोटरसाइकिल (नं. UP86 2265) शामिल हैं। ज्ञात हो कि 19 जुलाई 2025 को गौरव सिंह निवासी खेड़ा परसौली थाना चंदपा द्वारा थाना हाथरस गेट में मोटरसाइकिल चोरी की तहरीर दी गई थी, जिसके आधार पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस द्वारा जांच शुरू की गई थी। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध थाना हाथरस गेट पर भारतीय दंड संहिता की धारा 303(2), 317(2), 317(5) के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक अरविंद राठी व टीम (थाना हाथरस गेट) तथा एंटी थेफ्ट टीम प्रभारी मुकेश कुमार व टीम शामिल रही।











