हाथरस 01 अगस्त । पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा ने आज प्रातः रिजर्व पुलिस लाइन में आयोजित शुक्रवार परेड का निरीक्षण किया और परेड की सलामी ली। इस अवसर पर एसपी महोदय ने परेड टर्नआउट, अनुशासन, वर्दी की स्वच्छता तथा शारीरिक दक्षता का गहन निरीक्षण किया और रिक्रूट आरक्षियों को महत्त्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए।
परेड के मुख्य बिंदु
- पुलिस अधीक्षक के आगमन पर परेड ने सलामी दी।
- परेड में भाग ले रहे पुलिसकर्मियों को शारीरिक रूप से फिट रखने हेतु दौड़ लगवाई गई।
- अनुशासन व एकरूपता के लिए टोलीवार ड्रिल कराई गई।
निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक ने सभी पुलिसकर्मियों की वर्दी की स्वच्छता, समय की पाबंदी, और अनुशासन पर विशेष जोर देते हुए निर्देशित किया कि प्रशिक्षणकाल प्रत्येक रिक्रूट के भविष्य की नींव होता है। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण में मिलने वाला शारीरिक और मानसिक बल, पूरे पुलिस जीवन में मार्गदर्शक सिद्ध होगा। एसपी ने रिक्रूट आरक्षियों को शालीन व्यवहार, लगन, और दक्षता के साथ प्रशिक्षण लेने की सलाह दी। साथ ही डॉग स्क्वायड, ड्रोन कैमरा आदि का भी निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए।
क्वार्टर गार्द का निरीक्षण
इसके पश्चात पुलिस अधीक्षक ने क्वार्टर गार्द और स्टोर रूम का निरीक्षण किया। गार्द द्वारा उन्हें सलामी दी गई। निरीक्षण के दौरान उचित साफ-सफाई बनाए रखने के निर्देश प्रतिसार निरीक्षक को दिए गए।
उपस्थित अधिकारी
इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी सादाबाद अमित पाठक, प्रतिसार निरीक्षक राजकुमार सिंह, तथा पुलिस लाइन व अन्य कार्यालयों से आए समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में रिक्रूट आरक्षी भी मौजूद रहे।