हाथरस 30 जुलाई । कलेक्ट्रेट सभागार में मंगलवार को जिला सड़क सुरक्षा समिति एवं जिला विद्यालय यान परिवहन सुरक्षा समिति की महत्वपूर्ण बैठक जिलाधिकारी राहुल पाण्डेय की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में कांवड़ यात्रा और स्कूली बच्चों की सुरक्षा को लेकर विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए गए। जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि यातायात नियमों के अनुपालन और सावन माह में कांवड़ यात्रा के सुचारू संचालन के लिए सभी संबंधित विभागीय अधिकारी पूरी जिम्मेदारी से कार्य करें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि कांवड़ मार्गों का पुनः निरीक्षण कर सड़कों की मरम्मत, बैरीकेटिंग एवं सैंडबैग की व्यवस्था तुरंत पूरी की जाए, जिससे श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
बैठक में स्कूली बच्चों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने पर बल देते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि सभी विद्यालय प्रबंधक अपने वाहन चालकों का समय-समय पर स्वास्थ्य परीक्षण कराएं और स्कूली वाहनों की फिटनेस की नियमित जांच सुनिश्चित करें। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि किसी भी स्कूली वाहन में निर्धारित क्षमता से अधिक बच्चों को न बैठाया जाए। यदि कोई वाहन निर्धारित मानकों पर खरा नहीं उतरता है, तो उसके विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाए।
जिलाधिकारी ने सड़क सुरक्षा समिति की पूर्व बैठक में दिए गए निर्देशों की समीक्षा करते हुए शेष बचे कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने लोक निर्माण विभाग, राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण, परिवहन विभाग, चिकित्सा विभाग और पुलिस विभाग को निर्देशित किया कि सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए प्रभावी उपाय सुनिश्चित किए जाएं। ब्लैक स्पॉट्स की पहचान के बाद वहां आवश्यक सुधारात्मक कदम उठाने के निर्देश भी दिए गए। साथ ही, दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट पहनने के लिए प्रेरित करने के साथ-साथ नियम तोड़ने वालों पर सघन दण्डात्मक कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। बैठक में अपर जिलाधिकारी (न्यायिक), अपर पुलिस अधीक्षक, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, यातायात निरीक्षक, जिला विद्यालय निरीक्षक, अधिशासी अभियंता (लोक निर्माण विभाग), सहायक अभियंता, एनएचएआई के कर्मचारी, समिति के सदस्य और अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।