हाथरस 30 जुलाई । श्यामकुंज स्थित एमएलडीवी पब्लिक इण्टर कालेज में अन्तर्राष्ट्रीय मित्रता दिवस का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें वक्ताओं ने पूरे विश्व में मनाये जाने वाले मित्रता दिवस पर प्रकाश डालते हुये बतलाया कि मित्रता युग-युगों से चली आ रही है। त्रेता युग में भगवान श्रीराम ने सुग्रीव, निषादराज, विभीषण एवं जामवंत को अपना मित्र बनाया था। बाली के भय से भयभीत सुग्रीव को बाली का वध करके राजगद्दी सौंपी थी एवं लंकापति रावण का वध करके सीता जी को रावण के चंगुल से मुक्त कराते हुये लंका पर विजय प्राप्त कर विभीषण का राजतिलक किया था। द्वापर युग में भगवान श्रीकृष्ण के सुदामा, अर्जुन, अक्रूर, राज राजेश्वरी राधा रानी परम प्रिय मित्र थे। किन्तु खेद का विषय है कि कलयुग में मित्रता स्वार्थ, निजी लाभ एवं दिखावा मात्र रह गयी है।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये राज्य अध्यापक पुरस्कार से सम्मानित डी0आर0बी0 इण्टर कालेज के पूर्व प्रधानाचार्य एवं प्रबन्धक स्वतंत्र कुमार गुप्त ने कहा कि मित्रता का रिश्ता एक ऐसा पवित्र बंधन है, जिसे हम अच्छे-बुरे वक्त में निभाकर एक मिशाल कायम करते हैं। मित्र की एक अच्छी संगत व्यक्ति को चाँद की ऊचाईयों तक पहुँचाती है, वहीं बुरी संगत उसे धरातल तक ले जाती है। दोस्ती समान विचारधारा वाले मित्रों से बलबती होती है, जो जिंदगी की हर परिस्थिति में एक-दूसरे का साथ देकर जीवन-उपवन को सुरभित एवं सुगन्धित कर देती है। उन्होंने छात्र-छात्राओं, शिक्षक/शिक्षिकाओं को आवहृन करते हुये कहा कि वह अपने व्यस्तता भरे जीवन में कुछ पल अपने मित्रों को भी दें, जिससे उनका जीवन हर परिस्थिति में विजय प्राप्त कर सके।
इस अवसर पर अक्सा, अराध्या, समिष्ठा, शिवेश, शिवांशु, दक्ष, यशस्वी, जानवी, मानवी, संस्कृति, शिवि, अयांशी, सृष्टि, कान्हा, रिषभ, तनिष्का, गम्या, प्रेरणा, वैभव, रूद्वाक्ष, याशिका, आयुष, अनन्या, वाणी, किंजल, जयश, साक्षी, अराध्या आदि ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में कार्डिनेटर शैलकान्ता गुप्ता, प्रशासनिक प्रमुख हर्षित गुप्ता (एड0), प्रधानाचार्या पूनम वार्ष्णेय, उप-प्रधानाचार्या शाजिया रफीक खान, प्रियंका जैन, रिया जैन, निधि शर्मा, प्राची शर्मा, काजोल वार्ष्णेय, ज्योति शर्मा, मुस्कान शर्मा, पुनीत कुमार वार्ष्णेय, राजेन्द्र प्रसाद, जीतू अरोरा, सत्यवती आदि का सहयोग रहा। कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ0 रेखा जादौन द्वारा किया गया। अन्त में संस्था के डायरेक्टर स्वतंत्र कुमार गुप्त ने सभी छात्र-छात्राओं एवं शिक्षक/ शिक्षिकाओं को मित्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनायें प्रेषित कीं।