हाथरस 29 जुलाई । विद्युत वितरण खंड द्वितीय ओढ़पुरा के अंतर्गत उपखंड द्वितीय चंदपा से संबंधित खुटीपुरी, बामोली और एहन उपकेंद्रों पर सोमवार को विद्युत विभाग की ओर से विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। यह अभियान उपखंड अधिकारी इं. अभिषेक राठौर के नेतृत्व में संचालित हुआ। अभियान के दौरान विभाग द्वारा OTS डिफॉल्टर्स उपभोक्ताओं, जिनके संयोजन पूर्व में विच्छेदित किए जा चुके थे, की सघन जांच की गई। इस चेकिंग के दौरान 14 उपभोक्ताओं के संयोजन चालू हालत में पाए गए, जिनके विरुद्ध विद्युत अधिनियम की धारा 138 के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज कराने की प्रक्रिया शुरू की गई है। इसके अतिरिक्त 38 अन्य उपभोक्ताओं की विद्युत भार (लोड) में अनियमितता पाए जाने पर लोड वृद्धि की कार्रवाई शुरू की गई है, जिससे उनके उपभोग के अनुसार बिलिंग सुनिश्चित की जा सके।
उपखंड अधिकारी का बयान
इंजीनियर अभिषेक राठौर ने कहा कि बकायेदार और चोरी से बिजली उपयोग करने वाले उपभोक्ताओं के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। विभाग किसी भी स्तर पर बिजली चोरी को बर्दाश्त नहीं करेगा।