सिकंदराराऊ (हसायन) 25 जुलाई । विकासखंड क्षेत्र के गांव कानऊ में कमसारा जलाशय से भिंतर पटना पक्षी विहार की ओर जाने वाले नाले की साफ-सफाई नहीं होने के कारण बीते छह दिन पूर्व नाला ओवरफ्लो हो गया। इससे करीब 500 बीघा में खड़ी धान की फसल जलमग्न होकर पूरी तरह नष्ट हो गई। इस भारी नुकसान से क्षुब्ध होकर गांव कानऊ के किसानों व काश्तकारों ने गुरुवार को ट्रैक्टर-ट्रालियों में भरकर तहसील सिकंदराराऊ पहुंचकर तहसील स्तरीय अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा। किसानों का कहना है कि कई बार समस्या को लेकर प्रशासन को अवगत कराया गया, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। तहसील पहुंचने पर एसडीएम प्रशासनिक के न मिलने पर किसानों ने उपजिलाधिकारी न्यायिक शुभेन्द्र कुमार सिंह को लिखित शिकायत पत्र सौंपते हुए तत्काल नाले की सफाई कराने की मांग की। ज्ञापन सौंपने वालों में राजेश कुमार, सतेंद्र कुमार, उत्तम कुमार, कमल सिंह, जितेंद्र सिंह, तिलक सिंह, भंवरपाल सिंह, डोरीलाल (ग्राम पंचायत सदस्य) सहित दर्जनों किसान शामिल रहे। किसानों ने बताया कि नाले की नियमित सफाई नहीं होने के कारण नाले का पानी गांव की ओर लौट आया, जिससे उनकी खेतों में लगी धान की फसल पिछले पांच दिनों से पानी में डूबी है, और अब पूरी तरह नष्ट हो चुकी है। किसानों ने प्रशासन से शीघ्र नाले की सफाई कराने और मुआवजा दिलाने की मांग की है।