हाथरस 24 जुलाई । अयोध्या से उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष मुकुंद मिश्रा के आह्वान पर हाथरस जिले के व्यापारियों ने जीएसटी विभाग की कार्रवाई के विरोध में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित ज्ञापन अपर जिलाधिकारी बसंत अग्रवाल को सौंपा। यह ज्ञापन उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष विष्णु गौतम के नेतृत्व में सौंपा गया, जिसमें जीएसटी विभाग द्वारा की जा रही धारा 79 के अंतर्गत वसूली, सर्वे और छापेमारी की कार्यवाहियों को व्यापारियों के प्रति उत्पीड़नात्मक नीति बताया गया।
ईमेल से नोटिस और बैंक खाते सीज
ज्ञापन में कहा गया है कि व्यापारियों को जीएसटी विभाग ईमेल के माध्यम से नोटिस भेजता है, जिन्हें व्यापारी समय पर देख नहीं पाते, और उसी आधार पर उनके बैंक खातों को सीज कर दिया जाता है, यहाँ तक कि खातों से धनराशि तक निकाल ली जाती है। व्यापारियों को नोटिस की जानकारी समय से न मिलने के कारण वे ग्रेड वन में अपील भी नहीं कर पाते। साथ ही, सरकार द्वारा ट्रिब्यूनल (Teubnal) गठित न किए जाने के कारण दूसरी अपील करने का भी कोई विकल्प उपलब्ध नहीं है।
मुख्यमंत्री से व्यापारियों ने की हस्तक्षेप की मांग
व्यापारियों ने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया है कि इस गंभीर विषय पर तत्काल संज्ञान लें और प्रदेश के व्यापारियों को हो रहे अन्यायपूर्ण आर्थिक दबाव और प्रशासनिक उत्पीड़न से राहत दिलाई जाए। ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से प्रदेश मंत्री रघुनाथ टालीवाल व निर्देश चंद्र वार्ष्णेय, प्रदेश संगठन मंत्री विष्णु पचौरी, कमल कांत दोबराबाल व सुनील वर्मा, युवा के प्रदेश मंत्री राहुल गुप्ता, युवा के प्रदेश संगठन मंत्री डा. रघुकुल तिलक दुबे, जिला अध्यक्ष विष्णुगौतम, जिला महामंत्री अनिल वार्ष्णेय तेलवाले, जिला संयुक्त महामंत्री सुरेन्द्र वांठिया, जिला कोषाध्यक्ष संजीव आंधीवाल, जिला मीडिया प्रभारी ऋषि शर्मा, युवा जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र वार्ष्णेय, युवा जिला महामंत्री मनोज अग्रवाल, युवा जिला कोषाध्यक्ष विकास गर्ग, नगर अध्यक्ष तरुण पंकज, नगर महामंत्री राम कुमार अग्रवाल, संयुक्त महामंत्री लोकेश अग्रवाल, नगर कोषाध्यक्ष नीरज अग्रवाल, नगर महामंत्री सासनी कमल वार्ष्णेय चक्कू, युवा नगर अध्यक्ष योगेश वार्ष्णेय, युवा नगर महामंत्री चंदन वार्ष्णेय, युवा नगर कोषाध्यक्ष अनिल वार्ष्णेय चक्की वाले, मोहित वार्ष्णेय मीडिया प्रभारी, श्याम अग्रवाल, मयंक गुप्ता, शशांक वार्ष्णेय, नितिन वार्ष्णेय रौनक वार्ष्णेय, अजय उपाध्याय, सुनील शर्मा ने ज्ञापन सौंपा।