सिकंदराराऊ (हसायन) 23 जुलाई । कस्बा के जाटवान-गडौला मार्ग सहित बाजार क्षेत्र में लगातार बढ़ते अतिक्रमण और अव्यवस्थित वाहन पार्किंग के चलते बुधवार को एक बार फिर भीषण जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई। डिवाइडर हटवाए जाने और पूर्व में कराए गए अतिक्रमण हटाओ अभियान के बावजूद बाजारों में जाम से निजात नहीं मिल पा रही है। बुधवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय मार्ग, गडौला रोड, पुरदिलनगर रोड और कौंडरा मार्ग पर दुकानदारों द्वारा नालों-नालियों पर काउंटर, तख्त, तिरपाल और अन्य सामान रखकर किए गए अतिक्रमण के चलते वाहनों के आवागमन में बाधा उत्पन्न हुई। ग्रामीण क्षेत्रों से खरीदारी करने आए लोग अपने दोपहिया और चारपहिया वाहनों को सड़क पर ही आड़ा-तिरछा खड़ा कर देने से स्थिति और बिगड़ गई। बाजार में परचून सामान लेकर आए एक वाहन चालक द्वारा सड़क के बीचोबीच वाहन खड़ा कर सामान उतरवाने के दौरान दोनों ओर लंबा जाम लग गया। दुकानों के बाहर अव्यवस्थित रूप से खड़े वाहनों और सामान के कारण राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। पूर्व में तत्कालीन उपजिलाधिकारी अंकुर वर्मा और कोतवाली प्रभारी श्याम सिंह द्वारा नगर पंचायत की नालियों पर किए गए अतिक्रमण को हटवाकर सड़क को चौड़ा कराया गया था, जिससे कुछ समय के लिए राहत मिली थी। लेकिन उनके स्थानांतरण के बाद दुकानदारों ने दोबारा अतिक्रमण कर लिया है।
पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष वेदवती माहौर के कार्यकाल में जाटवान-गडौला मार्ग और पंडित दीनदयाल उपाध्याय मार्ग पर लगाए गए डिवाइडर भी अतिक्रमण और जाम का कारण बनने लगे थे, जिन्हें नगर पंचायत द्वारा हाल ही में हटवा दिया गया। इसके बावजूद जाम की समस्या जस की तस बनी हुई है। बुधवार की शाम जाम के दौरान कोतवाली में तैनात एक पुलिसकर्मी ने दुकानदारों के बाहर खड़े वाहनों को हटवाकर यातायात सुचारू कराने का प्रयास किया। स्थानीय नागरिकों ने प्रशासन से स्थायी समाधान की मांग की है, ताकि बाजार में प्रतिदिन लगने वाले जाम से राहत मिल सके।