हाथरस 23 जुलाई । विकासखंड मुरसान के ग्राम कथरिया में बाईपास पर क्षेत्र पंचायत निधि से निर्मित सीसी टाइल्स सड़क व नाले के निर्माण कार्य का भव्य लोकार्पण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख रामेश्वर उपाध्याय ने फीता काटकर निर्माण कार्य का विधिवत उद्घाटन किया। कार्यक्रम के दौरान ग्रामवासियों ने ब्लॉक प्रमुख का पारंपरिक रूप से फूल-मालाएं पहनाकर, पगड़ी बांधकर और पीतांबर ओढ़ाकर आत्मीय स्वागत एवं अभिनंदन किया। ग्रामीणों के उत्साह और आभार के बीच रामेश्वर उपाध्याय ने सभी को संबोधित करते हुए कहा आप सभी का जो आशीर्वाद मुझे मिल रहा है, वह मेरे लिए प्रेरणा है। मेरे बड़े भाई, स्वर्गीय श्री रामवीर उपाध्याय जी ने जनपद के हर गांव में विकास के अमिट कार्य कराए – चाहे वह सड़कें हों, नालियां हों, सामुदायिक केंद्र, बारातघर या हैंडपंप। हम उनके अधूरे सपनों को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं और जो भी कार्य शेष हैं, उन्हें जिला पंचायत एवं क्षेत्र पंचायत की निधियों से जल्द ही पूर्ण कराया जाएगा।
इस अवसर पर गांव के अनेक गणमान्य नागरिक एवं क्षेत्रवासी उपस्थित रहे। इनमें भोला कौशिक, राजवीर बघेल, बबलू रावत, संजीव दीक्षित, चौखेलाल कौशिक, विष्णु कौशिक, नारायण सिंह बघेल, विनोद बघेल, रामबाबू कौशिक, बंटी उपाध्याय, मुकुट शर्मा, रामू कौशिक, चंद्रपाल सविता, उमेश सविता, मोहन लाल कौशिक, राजू कौशिक, दयाराम कौशिक, राजनलाल कौशिक सहित अन्य लोग प्रमुख रूप से शामिल रहे। गांव में हुए इस लोकार्पण कार्यक्रम को लेकर लोगों में हर्ष और विश्वास की भावना देखने को मिली। स्थानीय लोगों ने ब्लॉक प्रमुख को धन्यवाद देते हुए भविष्य में और अधिक विकास कार्यों की अपेक्षा जताई।