हाथरस 23 जुलाई । देश के महान स्वतंत्रता सेनानियों लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक और अमर शहीद चंद्रशेखर आज़ाद की जयंती के अवसर पर मोहनगंज स्थित कांग्रेस कैंप कार्यालय पर एक गोष्ठी व श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में वरिष्ठ कांग्रेसजनों ने पुष्प अर्पित कर उन्हें कोटि-कोटि नमन किया। गोष्ठी की अध्यक्षता मैनपुरी के समन्वयक अवधेश बक्शी ने की, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व जिला अध्यक्ष ब्रह्मदेव शर्मा, पूर्व पीसीसी सदस्य अशोक गुप्ता और शहर अध्यक्ष योगेश कुमार ओ.के. उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन जिला प्रवक्ता मुकेश चंद्रा ने किया।
वक्ताओं ने कहा चंद्रशेखर आज़ाद ने आज़ादी की लड़ाई को नया बल और साहस दिया। “मैं आज़ाद था, आज़ाद हूं और आज़ाद रहूंगा” जैसे विचार आज भी युवाओं को प्रेरित करते हैं। लोकमान्य तिलक का नारा “स्वराज हमारा जन्मसिद्ध अधिकार है” आज भी देशभक्ति और अन्याय के खिलाफ संघर्ष की प्रेरणा देता है। हमें इन महापुरुषों के बलिदान, त्याग और आदर्शों को नई पीढ़ी तक पहुंचाना है। इस अवसर पर अजीत गोस्वामी, प्रभा शंकर शर्मा, संजीव आंधीवाल, जे.पी. पांडे, कपिल सिंह, देवेंद्र शर्मा, भंवर पाल सिंह एडवोकेट, राम कुमार सारस्वत, संजय अग्रवाल सहित अन्य नेताओं और कार्यकर्ताओं ने पुष्पांजलि अर्पित की। कार्यक्रम का समापन देशभक्ति नारों और राष्ट्र सेवा के संकल्प के साथ किया गया।