हाथरस 23 जुलाई । श्री वेद भगवान सनातन धर्म सभा हाथरस के प्रतिनिधि मंडल ने संस्था के अध्यक्ष डॉ. जितेन्द्र स्वरूप शर्मा के नेतृत्व में उप जिलाधिकारी सदर राजबहादुर सिंह एवं श्री दाऊजी महाराज मेला मजिस्ट्रेट से भेंट कर श्री वेद भगवान की शोभायात्रा को लेकर ज्ञापन सौंपा। प्रतिनिधि मंडल ने अवगत कराया कि भाद्रपद शुक्ल पक्ष गणेश चतुर्थी (बुधवार) शुभ संवत 2082, तदनुसार 27 अगस्त 2025 को निकाली जाने वाली श्री वेद भगवान शोभायात्रा से ही परंपरागत श्री दाऊजी महाराज लक्खी मेला का शुभारंभ होता है। इस अवसर पर एसडीएम को मंत्रोच्चार के साथ श्री वेद भगवान की पीत पट्टिका भेंट कर सम्मानित किया गया।
ज्ञापन की मुख्य मांगें
- शोभायात्रा के लिए प्रदान की जाने वाली धनराशि में वृद्धि।
- श्री वेद भगवान शिविर की रंगाई-पुताई, बिजली-पानी तथा धर्मप्रेमियों के बैठने की समुचित व्यवस्था।
- जनप्रतिनिधियों की बैठक बुलाने का अनुरोध।
एसडीएम राजबहादुर सिंह ने आश्वासन दिया कि वेद भगवान शिविर में आवश्यक कार्य शीघ्र प्रारंभ कराए जाएंगे, तथा शोभायात्रा के लिए मिलने वाली धनराशि के संबंध में जिलाधिकारी को संस्तुति भेजी जाएगी। प्रतिनिधि मंडल में प्रमुख रूप से भागवताचार्य गणेश वशिष्ठ, आचार्य यबागीष कुमार शर्मा, भंवर सिंह पौरुष, सत्येंद्र स्वरूप शर्मा फौजी, जयप्रकाश तिवारी, राजू शर्मा आदि शामिल रहे। कार्यक्रम का समापन “हर हर महादेव”, “धर्म की जय हो – अधर्म का नाश हो”, “भारत माता की जय” जैसे उत्साही जयकारों के साथ किया गया।